Advertisement

अखिलेश सरकार का ड्राइविंग टेस्ट, तेज चलती कार में भी नहीं गिरा गि‍लास का पानी

कई लोगों ने बेहतरीन सड़क बनाने के लिए उनकी तारीफ की है. एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि इस हाईवे के सामने अमेरिका, कनाडा, दुबई, लंदन सब फेल हो गए!

वीडियो को 1100 से अधिक बार रिट्वीट किया गया है वीडियो को 1100 से अधिक बार रिट्वीट किया गया है
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि कार में रखा गया  गिलास का पानी, कार के तेज चलने के बावजूद गिरता नहीं है. इस वीडियो को 1100 से अधिक बार रिट्वीट किया गया है. असल में अखिलेश यादव इस वीडियो से ये दिखाना चाहते हैं कि उन्होंने कितना शानदार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनवाया है.

Advertisement

यह वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार के राइडिंग क्वालिटी टेस्ट का हिस्सा है. अखिलेश ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा- गि‍लास में रखे हुए पानी को देखिए. ट्विटर पर इस वीडियो पर अखिलेश यादव को काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. कई लोगों ने बेहतरीन सड़क बनाने के लिए उनकी तारीफ की है. एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि इस हाईवे के सामने अमेरिका, कनाडा, दुबई, लंदन सब फेल हो गए! हालांकि, कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं और उनका कहना है कि अखिलेश कार में पानी देखने को कह रहे हैं, लेकिन किसानों का पानी उन्होंने रोक दिया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement