Advertisement

उरी हमले पर FB पोस्ट के बाद AMU ने स्टूडेंट को किया निष्कासित, केस भी दर्ज

अलीगढ़ एसएसपी राजेश पांडे के मुताबिक सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से जांच करने को कहा था. जांच पूरी होने के बाद AMU ने छात्र को निष्कासित किया है.

जांच के बाद यूनिवर्सिटी ने लिया एक्शन जांच के बाद यूनिवर्सिटी ने लिया एक्शन
प्रियंका झा
  • अलीगढ़,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक स्टूडेंट को निष्कासित कर दिया गया है. कश्मीरी मूल के इस छात्र ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अलीगढ़ के एसएसपी के मुताबिक केस भी दर्ज कर लिया गया है.

अलीगढ़ एसएसपी राजेश पांडे के मुताबिक सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से जांच करने को कहा था. जांच पूरी होने के बाद AMU ने छात्र को निष्कासित किया है.

Advertisement

'राष्ट्र विरोधी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
AMU के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया कि कुलपति ने उरी में सेना के बेस पर आतंकवादियों के हमले में 17 जवानों के शहीद होने के बाद इस मामले में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की शिकायत की व्यक्तिगत स्तर पर जांच की और मुदस्सर यूसुफ नामक छात्र को दोषी मानते हुए उसे यूनिवर्सिटी से निकाल दिया. शाह ने कहा कि वह AMU में राष्ट्र विरोधी भावनाओं को हवा देने वाली किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का रहने वाला यूसुफ AMU में कार्बनिक रसायन शास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा था.

पहले पोस्ट किया उसके बाद मांगी माफी
खबरों के मुताबिक यूसुफ ने रविवार को कुलपति से मुलाकात करके यह कहते हुए माफी मांगी थी कि उसने भावनाओं में बहकर वह टिप्पणी कर दी थी, लेकिन शाह ने उसकी हरकत को माफी लायक न मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी. बता दें कि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश कुमार गौतम ने सोमवार सुबह कुलपति को खत लिखकर दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement