Advertisement

यूपी: जमुना प्रसाद सरोज अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

सोरांव विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज जिले में पड़ता है जहां से जमुना प्रसाद सरोज विधायक हैं. सोरांव आरक्षित सीट है और फूलपुर संसदीय क्षेत्र में है. सरोज को दलित समुदाय का महत्वपूर्ण नेता माना जाता है.

डॉ. सरोज सोरांव विधानसभा से विधायक हैं (फोटो-कुमार अभिषेक) डॉ. सरोज सोरांव विधानसभा से विधायक हैं (फोटो-कुमार अभिषेक)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

  • अनुप्रिया पटेल ने नियुक्ति का ऐलान किया
  • दलित समुदाय के अहम नेता हैं डॉ. सरोज

अपना दल (सोनेलाल) पार्टी ने विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रविवार को इस नियुक्ति की घोषणा की. डॉ. जमुना प्रसाद सरोज प्रयागराज जिले के सोरांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. डॉ. सरोज यूपी में दलित समुदाय के महत्वपूर्ण नेता माने जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अनुप्रिया पटेल ने बच्चों से पूछा, कौन है सबसे अच्छा नेता? आवाज आई अखिलेश यादव

डॉ. सरोज अपना दल से काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं. डॉ. सरोज यूपी में अति पिछड़ा पासी समुदाय से आते हैं. यूपी के दलित समुदाय में जाटव के बाद इस जाति की संख्या सबसे ज्यादा है. डॉ. सरोज जिस सोरांव विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह आरक्षित सीट है. यह सीट फूलपुर संसदीय क्षेत्र में है जहां का प्रतिनिधित्व उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कर चुके हैं.

क्यों अहम है यह बदलाव

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन उसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. अपना दल (एस) की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुर्मी और पासी समीकरण बनाने की कोशिश की है. दरअसल, अभी तक अपना दल (एस) को कुर्मियों की पार्टी माना जाता है. इस मिथक को अनुप्रिया तोड़ना चाहती हैं.

Advertisement

यही वजह है कि उन्होंने पासी समुदाय से आने वाले जमुना प्रसाद सरोज को प्रदेश की कमान दी है. उनकी जिम्मेदारी पासी समाज को अपना दल (एस) से जोड़ने की होगी. हालांकि, पार्टी का कहना है कि हम हर समाज को साथ लेकर चलते हैं. इससे पहले राजेंद्र प्रसाद पाल प्रदेश अध्यक्ष थे, जिन्हें अब राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement