Advertisement

बाहुबली अतीक अहमद को देवरिया जेल से शिफ्ट करने की तैयारी, जानें क्यों

जेल के सूत्रों की मानें तो अरविंद राठी जब देवरिया जेल पंहुचा तो अतीक अहमद समेत अन्य कुख्यात कैदियों ने उसका विरोध किया. जिसके बाद से जेल के भीतर एक तनाव बना हुआ है.

बाहुबली अतीक अहमद (फाइल फोटो) बाहुबली अतीक अहमद (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • देवरिया,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

उत्तर प्रदेश की देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद को जल्द ही किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. देवरिया के डीएम सुजीत कुमार ने इस विषय में आईजी जेल को चिट्ठी भी लिखी है. इसकी बड़ी वजह मुन्ना बजरंगी की हत्या का मुख्य आरोपी सुनील राठी के भाई को बागपत से देवरिया जेल शिफ्ट किया जाना है. मंगलवार को ही अरविंद राठी को देवरिया जेल लाया गया है.

Advertisement

जेल के सूत्रों की मानें तो अरविंद राठी जब देवरिया जेल पंहुचा तो अतीक अहमद समेत अन्य कुख्यात कैदियों ने उसका विरोध किया. जिसके बाद से जेल के भीतर एक तनाव बना हुआ है.

आपको बता दें कि अतीक अहमद, देवरिया जेल में बंद है तब से हमेशा छापे के दौरान मोबाइल और सिम मिलते रहते हैं. अतीक के देवरिया जेल में बंद रहने से और अरविंद राठी देवरिया जेल में शिफ्ट होने से हिंसा होने की संभावना बढ़ गई है. जिससे जिला प्रशासन अलर्ट पर है और जिला जेल की निगरानी बढ़ा दी गई है.

पूरे मामले के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि अतीक को इस जेल में एक साल हो गया है वो यहां अपना सिंडिकेट तैयार कर रहा है. पिछले दिनों छापेमारी में सिम, पेन ड्राईव, मोबाइल मिला था.

Advertisement

प्रदेश के कई बड़े अपराधियों के यहां बंद होने से ये जेल अति संवेदनशील जेल बन चुका है. अतीक के रहने से इस जेल में गैंगवार की संभावना बनी रहेगी इसलिए अतीक को दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा गया है. बता दें कि अरविंद राठी के आने के बाद जेल की संवेदनशीलता बढ़ी है उसे अलग बैरक में रखा गया है.

आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में कभी आतंक का पर्याय बन चुके मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी को 8 से 10 गोली मारने का मकसद साफ था, न सिर्फ मुन्ना को हर हाल में मारना बल्कि दहशत भी कायम करना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement