Advertisement

UP के 'मन की बात' जानने के लिए अमित शाह ने लॉन्च किया महा अभियान

बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों का फीडबैक लेने जा रही है और पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट का एजेंडा यूपी के युवा, महिलाएं, गरीब और पिछड़े लोग तय करेंगे. फीडबैक के लिए बीजेपी ने एक साथ कई अभियान की शुरुआत की है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
कुमार अभिषेक/सुरभि गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए 'यूपी के मन की बात' नाम से एक महा अभियान लॉन्च किया है. शाह ने कहा कि चुनाव के पहले बीजेपी 20 करोड़ लोगों के साथ सीधे जुड़ेगी. मिस्ड कॉल नंबर, एलईडी हाई टेक रथ और अलाव सभा सरीखे कार्यक्रमों के जरिए लोगों से संपर्क साधा जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

डबल डिजिट ग्रोथ रेट है जरूरी
अमित शाह ने कहा कि यूपी का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपी का विकास किए बगैर देश का विकास नहीं हो सकता. उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार की जरूरत है, जो परिवारवाद, जातिवाद और वोट बैंक की राजनीति से परे हो. बीजेपी ही वो पार्टी है, जो ऐसी सरकार दे सकती है. देश के डबल डिजिट ग्रोथ रेट के लिए यूपी का डबल डिजिट ग्रोथ रेट जरूरी है. इसलिए विकसित भारत के लिए बीजेपी का शासन जरूरी है.

लोग तय करेंगे विजन डॉक्यूमेंट का एजेंडा
यूपी के विकास के एजेंडे की रूपरेखा के लिए लोगों के फीडबैक को जरूरत है. बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों का फीडबैक लेने जा रही है और पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट का एजेंडा यूपी के युवा, महिलाएं, गरीब और पिछड़े लोग तय करेंगे. फीडबैक के लिए बीजेपी ने एक साथ कई अभियान की शुरुआत की है.

Advertisement

20 करोड़ लोगों से सीधे जुड़ने का महा अभियान :

मिस्ड कॉल नंबर: बीजेपी ने मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. 7505403403 पर मिस कॉल देकर लोग रजिस्ट्रेशन कराएंगे और उन्हें फोन आएगा, तब लोग अपने सुझाव बता सकते हैं.

आकांक्षा पेटी: पूरे राज्य में 1500 जगहों पर आकांक्षा पेटी रखी जाएगी, जिसमें कोई भी अपनी बात लिखकर डाल सकता है और लोगों का फीडबैक पार्टी के पास पहुंचेगा.

हाई टेक एलईडी रथ: 75 हाई टेक एलईडी रथ गांव-गांव घूमेंगे, जिसमें लोगों के लिए फीडबैक फॉर्म होंगे. पढ़े-लिखे लोग इसे भर सकेंगे, जो लिखना नहीं जानते वो किसी से लिखवा कर अपना सुझाव भेज सकते हैं.

सेल्फी विद पीएम: मोदी जी के साथ सेल्फी का भी प्रबंध होगा. पीएम मोदी की एक ऐसी कट आउट होगी, जिसके साथ लोग सेल्फी ले सकते हैं.

फेसबुक पेज पर मन की बात: फेसबुक पेज होगा, कोई भी इस पर जाकर अपने मन की बात लिख सकता है. उस पर से भी लोगों की राय को समेटा जाएगा.

युवाओं के साथ संवाद: यूथ इंगेजमेंट भी होगा, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद होगा.

अलाव सभा: जाड़े की रात में जगह-जगह अलाव जलाकर सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां लोगों की राय ली जाएगी.

जीपीएस के थ्रू घर-घर जाकर लोगों की राय ली जाएगी और महिलाओं से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जोड़ा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement