Advertisement

BJP MLA बोले- PAK भी CAA जैसा कानून लाए और कर ले पीड़ितों की अदला-बदली

उत्तर प्रदेश के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि पाकिस्तान को नागरिकता संशोधन कानून जैसा कानून बनाकर भारत से प्रताड़ित मुसलमानों को अपने देश में बुला लेना चाहिए.

उत्तर प्रदेश के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी (Courtesy- ANI) उत्तर प्रदेश के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी (Courtesy- ANI)
aajtak.in
  • खतौली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

  • BJP विधायक बोले- जो पीड़ित हैं, वो पाकिस्तान चले जाएं
  • नागरिकता संशोधन कानून का विपक्षी दल कर रहे हैं विरोध

उत्तर प्रदेश के खतौली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विक्रम सैनी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन करते हुए बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भी ऐसा ही कानून बनाकर भारत से प्रताड़ित मुसलमानों को अपने देश में बुला लेना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि पाकिस्तान को भी ऐसा कानून बनाना चाहिए, जो मुस्लिम यहां पर पीड़ित हैं उनको पाक में नागरिकता देनी चाहिए. अदला-बदली कर लो. जो वहां पीड़ित हैं उन्हें हिंदुस्तान आ जाना चाहिए. जो यहां पीड़ित हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून संसद से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकता संशोधन कानून को मंजूरी भी दे चुके हैं. हालांकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून का जोरदार तरीके से विरोध कर रहे हैं. उनका दावा है कि यह कानून धर्म के आधार पर भेदभाव करता है.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी है. हालांकि मोदी सरकार का कहना है कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है. इसका हिंदुस्तान के मुसलमानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससे किसी हिंदुस्तानी मुसलमान की नागरिकता नहीं जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement