Advertisement

हिंदुस्तान को BJP सिर्फ हिंदुत्व की ऐनक से ना देखे: असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक लेख में लिखा है कि देश में हर कानून को संविधान के अनुसार होना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि अगर ऐसा करना है तो पहले हिंदू अविभाजित परिवार के तहत सिर्फ हिंदुओं को जो टैक्स में छूट मिलती हैं, उसमें मुस्लिमों को भी शामिल करो.

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
खुशदीप सहगल
  • संतकबीरनगर ,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी इस देश को सिर्फ हिंदुत्व के चश्मे से नहीं देखे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की खूबसूरती इसका बहुलवाद, धर्मनिरपेक्षता और विभिन्नता है जिसे बीजेपी खत्म करना चाहती है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड के बहाने धार्मिक उन्माद की राजनीति कर रही है.

Advertisement

हिंदू अविभाजित परिवार कानून को पहले बदला जाए
संतकबीरनगर के दौरे पर आए ओवैसी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक लेख में लिखा है कि देश में हर कानून को संविधान के अनुसार होना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि अगर ऐसा करना है तो पहले हिन्दू अविभाजित परिवार के तहत सिर्फ हिंदुओं को जो टैक्स में छूट मिलती हैं, उसमें मुस्लिमों को भी शामिल करो. ओवैसी के मुताबिक ये कानून 1952 से लागू है और संविधान के अनुच्छेद 14,21 और 25 का उल्लंघन करता है. ओवैसी ने मांग की है कि पहले इस कानून को बदला जाए.

ओवैसी ने गोवा में शादियों का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा कि गोवा में जो भी शादी करता है उस पर मजहबी कानून लागू होता है. ईसाई शादी करता है तो चर्च का कानून लागू होता है. इसी तरह हिन्दू शादी करता है तो उस पर हिन्दू रीति रिवाज लागू होते हैं. ओवैसी के मुताबिक गोवा में कुछ जगह बहुविवाह की भी इजाजत है. ओवैसी ने BJP को चुनौती देते हुए कहा कि वहां उनकी ही सरकार है, पहले वो कह दें कि गोवा में शादी संबंधी कानून को खत्म कर देंगे. उन्होंने दयाभागा और मिताक्षरा स्कूल ऑफ थॉट्स का भी हवाला दिया. जिसमें संपत्ति के बंटवारे की व्यवस्था है. साथ ही उन्होंने कृषि भूमि उत्तराधिकार की विसंगति को भी गिनाया.

Advertisement

नाकामियों को छुपाने के लिए BJP का बांटने वाला एजेंडा
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी पिछले ढाई साल में हर मामले में नाकाम हुई है. अब वो चाहे वो रोजगार पैदा करने की बात हो या कीमतें कम करने की. ओवैसी के मुताबिक बीजेपी अपनी नाकामी छुपाने के लिए विभाजनकारी एजेंडे पर चल रही है जिससे कि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके.

AIMIM पूरी तरह सेना के साथ
सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी के राजनीति करने संबंधी सवाल पर ओवैसी ने कहा, 'हमारी पार्टी पूरी तरह सेना के साथ है. आतंकवाद, चाहे वो सरहद से पार हो या अंदरूनी, हमारी पार्टी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करती. आतंकवाद के खिलाफ पूरे मुल्क को एकजुट होकर काम करना चाहिए. हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और सेना राजनीतिक नेतृत्व के तहत काम करती है.' सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर ओवैसी ने कहा कि इस पर वो ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने साथ ही एक खास ब्रैंड के मोबाइल का नाम लेते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वो जेब में रखने पर जल जा रहा है. ओवैसी ने कहा कि इसलिए ऐसा कोई सवाल उनसे ना किया जाए.

समाजवादी कुनबे की लड़ाई पर निशाना
यूपी की समाजवादी पार्टी कुनबे की लड़ाई पर ओवैसी ने कहा कि जो भतीजा है वो चाचा पर भरोसा नहीं कर रहा, बेटा अपने बाप पर भरोसा नहीं कर रहा. इसी तरह बाप को बेटे पर विश्वास नहीं है, चाचा भतीजे से नाराज है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि कुनबे की इस लड़ाई में प्रदेश का बंटाधार हुए जा रहा है. ओवैसी ने कहा कि मुजफ्फरनगर, बिजनौर, और दादरी मामले में अभी तक समाजवादी सरकार इंसाफ नहीं कर पाई. साथ ही मुसलमानों को 18% आरक्षण के मुद्दे पर भी ये सरकार नाकाम रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement