Advertisement

'बुलेट राजा' बनकर जयमाल करने पहुंचा दूल्हा तो देखते रहे गए लोग, दुल्हन भी हुई खुश

आजमगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान जब दूल्हा बुलेट पर सवार होकर जयमाल के लिए पहुंचा तो वहां मौजूद लोग उसे देखते रह गए लेकिन दुल्हन को दूल्हे का ये अंदाज काफी पसंद आया और वो भी उसी पर सवार होकर स्टेज तक पहुंची.

बुलेट पर दुल्हन लेकर जयमाल करने पहुंचा दूल्हा बुलेट पर दुल्हन लेकर जयमाल करने पहुंचा दूल्हा
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • बुलेट से शादी करने पहुंचा दूल्हा, बाराती भी हुए मुरीद
  • जयमाल में दूल्हे को बुलेट पर देख पत्नी ने भी की सवारी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दूल्हा बुलेट पर अपनी दुल्हन के साथ सवार होकर जयमाल के लिए पहुंचा तो शादी समारोह में सबकी नजरें उसी पर टिक गई. दूल्हे ने बताया कि उसे बुलेट बेहद प्रिय है उसपर पत्नी को साथ बिठाकर जयमाल के लिए पहुंचने पर उन्हें दोहरी खुशी हुई.

जिस दौरान दूल्हा बुलेट पर अपनी दुल्हन के साथ सवार होकर जयमाल के लिए आ रहा था उस दौरान बैकग्राउंड में देखो आया 'बुलेट राजा' गाना भी बज रहा था. 

Advertisement

दूल्हा रवि कुमार को बुलेट पर आता देख लड़की के घर वालों से लेकर बाराती तक इस नए स्टाइल का खूब आनंद ले रहे थे. इस पूरी सोच के पीछे जब दूल्हे रवि से से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरी सबसे प्रिय बुलेट बाइक रही है और अब जीवनसंगिनी भी जीवन भर साथ रहेंगी तो दोनों को एक साथ लाकर दोहरी खुशी मनाई. 

दूल्हे ने यह भी बताया कि लोग अपनी शादी में डोली, घोड़ी पर, कार से और यहां तक कि हेलीकॉप्टर से भी अपनी दुल्हन को लाते थे लेकिन मैंने फैसला किया कि अपनी दुल्हन को सबसे प्रिय बाइक बुलेट से लाउंगा. उन्होंने कहा, शादी के वक्त तक भी मैं ने किसी से नहीं बताया और इसे सरप्राइज रखने का फैसला किया था.

बरहाल इस आधुनिक युग में नए-नए रीति-रिवाजों के आगे घर परिवार वाले भी नई परंपराओं का स्वागत कर रहे हैं और अपने-अपने तरीके से इसका लुफ्त ले रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement