Advertisement

यूपी पुलिस कुत्ता भी खोजती है और भैंस भी: अखिलेश यादव

लखनऊ में बुधवार को कन्या विद्याधन का चेक बांटते समय अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाशंकर कठेरिया के ऊपर ऐसी चुटकी ली कि पूरा हॉल हंस-हंस के लोटपोट हो गया.

यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

उत्तर प्रदेश की पुलिस जब एक मंत्री की भैंस को खोजती है तब बहुत हो-हल्ला होता है. लेकिन वहीं पुलिस जब बीजेपी के एक नेता के कुत्ते को खोज निकालती है, तब इसकी कोई चर्चा नहीं करता. लेकिन पुलिस का काम है लोगों की मदद करना, चाहे किसी की भैंस गुम जाए या कुत्ता. यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का.

Advertisement

लखनऊ में बुधवार को कन्या विद्याधन का चेक बांटते समय अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाशंकर कठेरिया के ऊपर ऐसी चुटकी ली कि पूरा हॉल हंस-हंस के लोटपोट हो गया. दरअसल कुछ दिन पहले आगरा में रमाशंकर कठेरिया का कुत्ता गुम हो गया था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी. बाद में उनका कुत्ता मिल गया.

'मेरी बात को किसी से नहीं जोड़ें'
पुलिस के भैंस खोजने की बात अखिलेश यादव ने सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान के बारे में कही थी. रामपुर में जब आजम खान की भैंस गायब हो गई तो पुलिस महकमे को भैंस को खोज कर लाने में पसीने आ गए थे. रमाशंकर कठेरिया के कुत्ते गुम होने के बारे में मजाक करते हुए मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि लोगों के घर पर होता तो एक कुत्ता है लेकिन वह बाहर बोर्ड पर लगा देते हैं कि 'कुत्तों से सावधान'. उनकी इस बात पर खूब ठहाका लगा लेकिन मुख्यमंत्री ने फौरन कहा कि उनकी बात को किसी के साथ नहीं जोड़ा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement