Advertisement

CM योगी का इलाहाबाद दौरा: पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

हंगामा तब शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचे. इसके थोड़ी देर बाद ही सर्किट हाउस के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटना शुरू हो गया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश करते अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश करते अधिकारी
मौसमी सिंह
  • इलाहाबाद,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

इलाहाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दूसरे दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस को हालात पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.

मिलने को बेताब थे कार्यकर्ता
हंगामा तब शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचे. इसके थोड़ी देर बाद ही सर्किट हाउस के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटना शुरू हो गया. यहां योगी आदित्यनाथ पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे. लिहाजा हर कार्यकर्ता भीतर जाने की मांग करने लगा. देखते ही देखते कई वर्कर सर्किट हाउस के भीतर घुस गए. पुलिस के रोकने पर नारेबाजी शुरू हो गई. मामला बिगड़ता देखकर पुलिस ने लाठियां भांजीं.

Advertisement

कई परियोजनाओं का आगाज
अपनी यात्रा के दौरान सीएम योगी ने इलाहाबाद में 14 विद्युत उप-केंद्रों का लोकार्पण किया. सभी उप-केंद्र रिकॉर्ड 29 महीने में बनकर पूरे हुए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए कई डिजिटल सेवाओं को हरी झंडी दी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा सीनियर नेता रीता बहुगुणा जोशी, राजेंद्र प्रताप सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नदीं भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement