Advertisement

सपा ने पूछा- दंगे के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजा मिलेगा? योगी का जवाब- जी नहीं

समाजवादी पार्टी सदस्य राकेश प्रताप सिंह ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार हिंसा में मारे गए परिवार के लोगों को सरकार कोई मुआवजा देगी. इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जी नहीं. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-पीटीआई) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

  • हिंसा के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजे का प्रावधान नहीं
  • सीएम योगी आदित्यनाथ का विधानसभा में बयान
  • यूपी में पिछले 6 महीने में 21 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दंगे और विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे लोगों को मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है और उनसे कोई पैसा नहीं दिया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे. सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 महीनों में दंगा और विरोध प्रदर्शन में 21 लोग मारे गए हैं और 400 पुलिसकर्मी पत्थरबाजी में घायल हुए हैं.

Advertisement

 सीएम योगी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे. राकेश प्रताप सिंह ने पिछले 6 महीनों में दंगा, विरोध प्रदर्शन और धरने के दौरान हुई मौतों की संख्या को लेकर सवाल पूछा था.

दंगे और प्रदर्शन में मारे गए 21 लोग

सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, "पिछले 6 महीने में दंगों, प्रदर्शन और धरने के दौरान 21 लोग मारे गए हैं." एक लिखित जवाब में सीएम ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी की घटना में 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि आग्नेय अस्त्रों से हुए हमलों में 61 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

पढ़ें- दिल्ली में फिलहाल शांति, 4 क्षेत्र में कर्फ्यू, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल दिसंबर महीने में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. इस दौरान लगभग 20 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि सपा विधायक के सवाल में और सीएम के जवाब में इसका जिक्र नहीं था.

Advertisement

सीएम का दो टूक जवाब-जी नहीं

समाजवादी पार्टी सदस्य राकेश प्रताप सिंह ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार हिंसा में मारे गए परिवार के लोगों को सरकार कोई मुआवजा देगी. इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जी नहीं. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

पढ़ें- बालाकोट एयरस्ट्राइक: देखें, एक साल बाद पाकिस्तान ने कुछ ऐसे बदल दिया कैम्प

बता दें कि विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर CAA के खिलाफ हो रहे हिंसा के दौरान बल प्रयोग का आरोप लगाया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार प्रदर्शन के दौरान हो रही हिंसा से ठीक ढंग से निपटने में नाकाम रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement