Advertisement

मथुरा हिंसा में शहीद दारोगा संतोष यादव के परिजनों से मिले अखिलेश, परिजनों को देंगे 50 लाख

मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए दारोगा संतोष यादव के जौनपुर स्थित घर जाकर सीएम अखिलेश यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात की.

अखिलेश ने कहा कि शहीदों के परिवार की देखभाल सरकार की जिम्मेदारी अखिलेश ने कहा कि शहीदों के परिवार की देखभाल सरकार की जिम्मेदारी
केशव कुमार
  • जौनपुर,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए दारोगा संतोष यादव के जौनपुर स्थित घर जाकर सीएम अखिलेश यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी और दारोगा संतोष यादव के परिवार को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.

शहीदों के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे
सीएम अखिलेश ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवार के साथ खड़े हैं. उनकी मदद करना सरकार की पहली जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने दोनों के परिवार वालों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अपना फर्ज निभाने के लिए जान पर खेल जाने वाले पुलिस अफसर से दूसरे लोग सीख लेंगे.

Advertisement

मथुरा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनीति गलत
अखिलेश यादव ने कहा कि मथुरा में जो हादसा हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कई राजनीतिक दल अब इस घटना पर राजनीति करना चाह रहे हैं. बीजेपी जैसी पार्टियों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. पार्टी के पास मुद्दा नहीं रहता तभी वह कैराना और मथुरा को मुद्दा बनाने की कोशिश करने लगते हैं.

बीजेपी सिर्फ सब्जबाग दिखाती है
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार काम करती है, वहीं बीजेपी सिर्फ लोगों को सब्जबाग दिखाती है. केद्र की सत्ता में उनके दो साल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कहीं कोई बदलाव नहीं किया. लोगों की हालत जस की तस है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement