Advertisement

इस साल अयोध्या में छोटी दिवाली मनाएंगे योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में योगी सरकार 18 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम मनाने की योजना बनाई है. सरयू तट को हजारों दीपों से रोशन किया जाएगा. यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में होगी. योगी आदित्यनाथ सरयू नदी की आरती करेंगे साथ साथ रामलला के दर्शन भी करेंगे.

अयोध्या में आरती करते CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) अयोध्या में आरती करते CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली अयोध्या में मनाएंगे. योगी आदित्यनाथ के आलावा राज्यपाल राम नाईक सहित यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट भगवान राम की नगरी अयोध्या में उपस्थित होंगे.

दरअसल हिंदू धर्म के मुताबिक त्रेता युग में रावण का वध करके और लंका पर विजय प्राप्त कर 14 साल का बनवास काटकर जब भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे थे तो भव्य दिवाली मनायी गई थी. कलयुग में भी इस बार अयोध्या में वैसी ही रीत योगी सरकार दोहरा रही है.

Advertisement

अयोध्या में योगी सरकार 18 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम मनाने की योजना बनाई है. सरयू तट को हजारों दीपों से रोशन किया जाएगा. यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में होगी. योगी आदित्यनाथ सरयू नदी की आरती करेंगे साथ साथ रामलला के दर्शन भी करेंगे.

दिवाली के ठीक 1 दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में दीवाली मनाना कई लिहाज से अहम माना जा रहा है एक तरफ इसे अयोध्या के संभावित संभावित हल से जोड़ा जा रहा है तो दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ अयोध्या नगरी को पर्यटन के नक्शे पर भी लाना चाहते हैं.

पार्टी प्रवक्ता चंद्रमोहन के मुताबिक मुख्यमंत्री जी का यह कार्यक्रम सोच समझकर बनाया गया इसमें कोई विवाद की गुंजाइश नहीं है लेकिन यह पहली बार जरूर है कि कोई मुख्यमंत्री छोटी दीवाली राम लला की नगरी में मना रहा है.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ किस दिन अयोध्या को लेकर कई घोषणाएं कर सकते हैं खासकर अयोध्या नगरी के सौंदर्यीकरण और पर्यटन के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

पर्यटन व सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में अब धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. अयोध्या में कनक भवन, हनुमान गढ़ी सहित भगवान राम से जुड़े तमाम पौराणिक स्थल रोशन किए जाएंगे. वहां राम कथा से जुड़ी हुई नृत्य नाटिकाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. अवस्थी ने कहा कि इस काम में अयोध्या के साधु संतों और महंतों को भी शामिल किया जा रहा है. अवस्थी ने उम्मीद जताई कि 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अयोध्या और दूसरे धर्म स्थानों के लिए कुछ योजना भी लॉंच करेंगे, जिसमें तीर्थ स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी हो सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement