Advertisement

CM योगी बोले- BHU हिंसा के पीछे बाहरी लोग, PM के एजेंडे को डिरेल की साजिश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पास उन सभी लोगों की की फेहरिस्त है जो अराजक तत्व में शामिल हैं, हमारे कैमरे में सभी के चेहरे कैद हैं. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना हमने पहले ही बीएचयू को दी थी इसके बावजूद भी ऐसा हुआ.

यूुपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूुपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

बीएचयू मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसमें बाहरी लोगों का हाथ है, इसे प्लान किया गया है. सीएम ने कहा कि इसे इसलिए बढ़ाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का एजेंडा डिरेल हो सके. आजतक से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पास उन सभी लोगों की की फेहरिस्त है जो अराजक तत्व में शामिल हैं, हमारे कैमरे में सभी के चेहरे कैद हैं. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना हमने पहले ही बीएचयू को दी थी इसके बावजूद भी ऐसा हुआ.

Advertisement

योगी ने कहा कि हमने मामले की पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है. जिस लड़की के साथ छेड़खानी हुई है उसके साथ न्याय होगा. हम अभी मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं, ये मामला विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर का है इसलिए सरकार इसमें दखल नहीं कर सकती है. लेकिन जितना हो सकेगा सरकार करेगी. सीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को संवादहीनता नहीं रखना चाहिए थी.

बता दें कि अब बीएचयू में लाठीचार्ज और बवाल की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच ने संभाल लिया है. इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम बीएचयू के उस कंट्रोल रूम में पहुंची जहां से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाती है. क्राइम ब्रांच ने 21 सितंबर से लेकर मंगलवार तक के सीसीटीवी  फुटेज कब्जे में ले लिए. क्राइम ब्रांच ने लंका क्षेत्र में लगे अन्य सीसी कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में ली है.

Advertisement

क्या था मामला?

बीएचयू कैंपस के बाहर छात्राएं बीते शुक्रवार से छेड़छाड़ के विरोध में धरने पर बैठी थीं. इसके बाद शनिवार शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बीएचयू में हुई हिंसा और तनाव पैदा होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दशहरा अवकाश अकादमिक कैलेंडर से एक दिन पहले ही घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर वाराणसी के साथ-साथ दिल्ली समेत देश भर में प्रदर्शन हुए थे. यूपी सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए थे.

अपराधियों के अपराध करने तक जारी रहेंगे एनकाउंटरः योगी

योगी ने कहा कि जब तक अपराधी अपराध करेंगे और महिलाओं, आम लोगों और व्यापारियों के खिलाफ अपराध होंगे, तब तक पुलिस अभियान (Encounter) ऐसे ही जारी रहेंगे. योगी ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में गुंडे पल रहे थे. कानून का राज नहीं था. पुलिस पर गोलियां चला रहे थे, जब हमने शासन संभाला तो हमने इन लोगों को सुधरने का मौका दिया, लेकिन उनके खिलाफ ऑपरेशन में हमारा सब इंस्पेक्टर शहीद हुआ. हमारे 88 हमारे जवान घायल हुए हैं, तो अब हमारे पुलिस को भी इनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है.

योगी के मंदिर घूमने से कोई फर्क नहीं पड़ता

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुजरात में राहुल के मंदिर घूमने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. राहुल का गुजरात जाना ही हमारे जीत की गारंटी है. गुजरात में हमारे स्टार कैंपेनर प्रधानमंत्री और अमित शाह हैं. राहुल गांधी का गुजरात जाना यह दर्शाता है कि वहां कांग्रेस चुनाव हार चुकी है, क्योंकि जहां-जहां राहुल गांधी गए हैं, वहां-वहां कांग्रेस पार्टी चुनाव हारी है.

Advertisement

योगी ने कहा कि अब रही बात राहुल गांधी के मंदिर जाने की, तो वह बनारस में विश्वनाथ मंदिर भी आए थे, जहां वह नमाज की मुद्रा में बैठे थे. जब पुजारी ने टोका तब वह पूजा की मुद्रा में बैठे थे, तो मंदिर घूमने से हमें फर्क नहीं पड़ता. अच्छा है कि वह मंदिर घूमे, लेकिन इसका राजनीतिक फायदा उन्हें नहीं मिलने वाला. दशहरे के दिन विसर्जन और मुहर्रम दोनों एक साथ होगा. पश्चिम बंगाल की सरकार ने हमसे कार्ययोजना पूछी थी. हमने उनके साथ दोनों एक साथ करने की योजना शेयर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement