Advertisement

CM बनने के बाद पहली बार गोरखपुर जाएंगे योगी, चमका थाना

योगी आदित्यनाथ के आने से 24 घंटे पहले गोरखनाथ थाने में व्यापक सफाई अभियान देखने को मिला. थाने के आला अधिकारी थाने में फैली गंदगी को साफ करते हुए नजर आए. कोई दीवार पर लगे जाले हटा रहा तो कोई थाना परिसर में रखी लावारिस गाड़ियों को उचित स्थान पर पहुंचा रहा है.

गोरखपुर प्रशासन में मचा हड़कंप गोरखपुर प्रशासन में मचा हड़कंप
रोहित कुमार सिंह
  • गोरखपुर,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को पहली बार गोरखपुर जा रहे हैं. सीएम 2 दिन के दौरे पर गोरखपुर रहेंगे. उनके दौरे को देखते हुए गोरखपुर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कहीं सफाई हो रही है तो कहीं रंगाई-पुताई. बता दें कि 6 दिन के भीतर योगी थाने और हॉस्पिटलों का औचक दौरा कर चुके हैं. सफाई और कानून व्यवस्था पर खास जोर दे रहे हैं, जिसके कारण प्रशासनिक कर्मचारियों-अफसरों में अफरातफरी सी मची है.

Advertisement

एक्शन में योगी
पिछले चार-पांच दिनों में जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ ने काम करना शुरू किया, उससे हर ऑफिसर दौड़ता-भागता नजर आ रहा है. एकाएक विभागों में सतर्कता बढ़ गई है. योगी पिछले दिनों सचिवालय और हजरतगंज थाने का दौरे पर पहुंचे थे. निरीक्षण किया, अफसरों को हिदायतें भी दी थीं. बता दें कि योगी गोरखपुर से बीजेपी की सीट पर सांसद हैं और गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं.

योगी के आने से पहले पुलिसवाले ही कर रहे हैं थाने की सफाई
योगी आदित्यनाथ के आने से 24 घंटे पहले गोरखनाथ थाने में व्यापक सफाई अभियान देखने को मिला. थाने के आला अधिकारी थाने में फैली गंदगी को साफ करते हुए नजर आए. कोई दीवार पर लगे जाले हटा रहा तो कोई थाना परिसर में रखी लावारिस गाड़ियों को उचित स्थान पर पहुंचा रहा है. थाने की बिल्डिंग की भी नए सिरे से रंगाई-पुताई की जा रही है. आखिर हो भी क्यों नहीं, इसी गोरखनाथ थाने के अंतर्गत गोरखनाथ मंदिर आता है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निवास स्थान है.

Advertisement

रातों रात भर गए सड़क के गड्ढे
वहीं दूसरी ओर जाने वाली सड़क का भी निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क में ना जाने कितने महीनों से गड्ढे थे लेकिन अब तक शायद किसी ने सुध नहीं ली. जैसे ही मुख्यमंत्री के गोरखपुर दौरे की खबर आई, रातों रात सड़क का निर्माण करा दिया गया.

सड़क के कई क्षेत्रों में गोरखपुर नगर निगम द्वारा सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है. सड़क के बगल में नालियों में पूरा और गंदगी भरी थी, JCB मशीन लगाकर उन नालों को साफ किया जा रहा है और कूड़े को भी हटाया जा रहा है. गोरखपुर के धर्मशाला जीप स्टैंड इलाके में नगर निगम के लोग गंदगी साफ करते दिखे.

वहीं पुलिस लाइन चौराहे पर देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा की भी साफ-सफाई कराई जा रही है और पुराने लगे मार्बल को तोड़कर नए सिरे से मार्बल बिछाया जा रहा है. गोरखपुर आने से पहले एक बात तो साफ़ है कि योगी आदित्यनाथ का खौफ उनसे पहले यहां पहुंच चुका है.

क्या है योगी का कार्यक्रम?
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद एक रोड शो करते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान रास्ते में वो लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे. 26 मार्च को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में योगीराज बाबा गंभीर नाथ की सौवीं बरसी के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे और समर्थकों को संबोधित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement