Advertisement

वाराणसी में प्रियंका गांधी, रविदास जयंती कार्यक्रम में हुईं शामिल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि महान परोपकारी और धर्म सुधारक संत गुरु रविदास जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ( फाइल फोटो- पीटीआई) प्रियंका गांधी वाड्रा ( फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

  • वाराणसी दौरे पर प्रियंका गांधी वाड्रा
  • गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम में हुईं शामिल

संत गुरु रविदास की जयंती पर प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में कार्यक्रम में शामिल हुईं. प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचीं. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया. यहां से वह सीधे सीर गोवर्धनपुर के लिए रवाना हो गईं. संत रविदास मंदिर में पूजा के बाद प्रियंका मुख्य समारोह में शामिल हुईं.

Advertisement

समतामूलक समाज निर्माण में संत रविदास का योगदान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से जारी प्रेस नोट में महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि शिरोमणि गुरु रविदास ने सामाजिक बराबरी, बंधुत्व, भाईचारे और श्रम की महत्ता का संदेश दिया.

कांग्रेस ने कहा है कि भारत में बहुत पुरानी परंपरा रही है जो मनुष्य को मनुष्य की कोटि से देखती है, धर्म और जाति के चश्मे से नहीं, गुरु रविदास इस परंपरा के वाहक रहे हैं. आज हम सबके लिए संत रविदास की वाणी और विचार अनुकरणीय है ताकि हम एक बेहतर समतामूलक समाज बना सकें.

पढ़ें- Delhi Exit Poll: BJP के वोटरों ने भी दिल्ली भाजपा को नकारा, मोदी के नाम पर ही मिले वोट

राहुल ने भी दी शुभकामनाएं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि महान परोपकारी और धर्म सुधारक संत गुरु रविदास जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement