Advertisement

यूपी: श‍िक्षक के स्वागत में स्टेशन पर ही उमड़े सैंकड़ों लोग

उत्तर प्रदेश के देवरिया के शिक्षक अवनीश यादव अपने गृह जनपद गाजीपुर तबादले के बाद जब गाजीपुर जिले के रेलवे स्टेशन औड़िहार जंक्शन पर उतरे तो प्लेटफॉर्म से फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर लाइन लगाकर और अपनी बारी का इंतजार कर रहे सैकड़ों स्कूली बच्चों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.

अवनीश यादव अपने परिवार के साथ अवनीश यादव अपने परिवार के साथ
मोनिका शर्मा/अनिल कुमार
  • नई दिल्ली/देवरिया,
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया के शिक्षक अवनीश यादव अपने गृह जनपद गाजीपुर तबादले के बाद जब गाजीपुर जिले के रेलवे स्टेशन औड़िहार जंक्शन पर उतरे तो प्लेटफॉर्म से फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर लाइन लगाकर और अपनी बारी का इंतजार कर रहे सैकड़ों स्कूली बच्चों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.

वहां से वो अपने पैतृक गांव (थाना खानपुर) बभनौली पहुंचे तो वहां जश्न का माहौल था. गांववाले इनके घर पर देशभक्ति गीत बजाकर जश्न मना रहे थे और हर कोई डीजे पर थिरक रहा था. इन्होंने सबसे पहले मां (लीलावती देवी) का आशीर्वाद लिया और बहन (सुषमा) ने आरती उतारी.

Advertisement

पूरे गांव ने किया स्वागत
पत्नी रेनू को माला पहनाई और मिठाई खिलाई गई. उनके दोनों बेटे अनुराग और अंश भी अपने पिता के इस ऐतिहासिक स्वागत पर फूले नहीं समा रहे थे. जब गाजीपुर के सपा के एमएलसी विजय यादव को ये बात पता चली तो वो भी बधाई देने के लिए अवनीश के घर आने से अपने आपको रोक नहीं पाए. एमएलसी ने इनका उत्साह वर्धन किया. अवनीश के साथियों ने भी इनके साथ फोटो खिंचवाई व मिठाई खाकर अपने दोस्त की खुशी में शरीक हुए.

आजतक पर दिखाई गई थी खबर
गौरतलब है कि शुक्रवार को आजतक पर "देवरिया के गौरी बाजार के पिपरा धन्नी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अवनीश कुमार यादव के तबादले पर स्कूल के बच्चे और पूरा गांव फूट -फूट कर रोया था" की खबर दिखाई गई थी. इसमें पूरे गांववालों ने न केवल रैली निकालकर उन्हें विदाई दी बल्कि अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें उपहार भी दिए थे. प्रिय गुरु को अपने से दूर जाता देख बच्चे और महिलाएं भी रो पड़ी थी. ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी इस विदाई में शामिल हुईं और मंगल गीत गाते हुए अवनीश को गांव के बाहर तक छोड़ा था.

Advertisement

जरूरत ऐसे शिक्षकों की
यह सब देख कर लगता है कि अवनीश यादव जैसे शिक्षक हर गांव, हर स्कूल और हर समाज को मिले ताकि उज्जवल भविष्य संजोये स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement