Advertisement

पहली कैबिनेट बैठक में योगी के दोनों उप मुख्यमंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

यूपी की तस्वीर बदलने का वादा कर सत्ता में आई योगी सरकार ने अपने तेवर पहली ही कैबिनेट बैठक में दिखा दिए हैं. एक ओर जहां रामनवमी के मौके पर कैबिनेट की बैठक में 9 बड़े फैसले लिए गए वहीं दूसरी ओर दोनों ही उप मुख्यमंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई.

अपने उप मुख्यमंत्रियों दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यन अपने उप मुख्यमंत्रियों दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यन
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • लखनऊ,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

यूपी की तस्वीर बदलने का वादा कर सत्ता में आई योगी सरकार ने अपने तेवर पहली ही कैबिनेट बैठक में दिखा दिए हैं. एक ओर जहां रामनवमी के मौके पर कैबिनेट की बैठक में 9 बड़े फैसले लिए गए वहीं दूसरी ओर दोनों ही उप मुख्यमंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई.

दिनेश शर्मा बताएंगे नई नीतियां
यूपी में बड़ी तादाद में पूंजी निवेश हो इसके लिए नई उद्योग नीति बनाने का फैसला लिया गया. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के सदस्य अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां की नीतियों का अध्ययन करेंगे और उसके आधार पर यहां लागू करने का सुझाव देंगे. कमेटी की अध्यक्षता डॉ. दिनेश शर्मा करेंगे. राजेश अग्रवाल, सतीश महाना, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और श्रीकांत शर्मा सदस्य के तौर पर शामिल.

Advertisement

केशव मौर्य के हिस्से खनन और आलू
आलू किसानों को राहत देने के उद्देश्य से तय किया गया है कि उन्हें फसल का उचित मूल्य मिले. इसके लिए 3 सदस्यीय समिति केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में बनाई गई है. यह समिति आलू किसानों को राहत देने के तौर-तरीकों पर भी विचार करेगी. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य के कंधों पर अवैध खनन रोकने का दारोमदार भी है. अवैध खनन के व्यापार पर नजर रखने के लिए केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है. सुरेश खन्ना इसके सदस्य होंगे. यह समिति सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement