Advertisement

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चार्टेड प्लेन की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

पूरे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है, और सुरक्षाकर्मी अपनी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं. एक चार्टेड प्लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

छोटे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई छोटे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
अरविंद ओझा
  • गाजियाबाद,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

  • चार्टेड विमान का लेफ्ट विंग क्षतिग्रस्त
  • लैंडिंग के लिए एयरफोर्स की मदद ली

गाजियाबाद के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (EPE) पर एक छोटे चार्टेड विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. लैंडिंग कराने के लिए इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद भी ली गई.

शहर के पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को दोपहर 2 बजे एक चार्टेड प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई थी. उसका लेफ्ट विंग क्षतिग्रस्त हो गया था.

Advertisement

इसके बाद उसके पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सदरपुर गांव के पास विमान की लैंडिंग कराई गई.

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद एकत्र लोग

इसे भी पढ़ें--- बहुत से ज़ख्म दे गया 2019, ये हैं इस साल की सबसे बड़ी 'वारदात'

लैंडिंग कराने में इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई. फिलहाल, विमान के दोनों पायलट को एयरफोर्स अपने साथ ले गई है. (इनपुट-मयंक)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement