Advertisement

पुंछ में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह थे सवार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. इसमें उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह सवार थे. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (फाइल फोटो-PTI) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • पुंछ,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

  • सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के बाद कराई इमरजेंसी लैंडिंग
  • हेलीकॉप्टर जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहा था, लेकिन इसे बीच में लैंड करवाया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई गई थी. इसमें उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह सवार थे. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन इसमें एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की खबर है.

Advertisement

ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) की इमरजेंसी लैंडिंग तकनीकी खामियों की वजह से बेदार इलाके में करानी पड़ी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और दो पायलट को मिलाकर हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे.

हेलीकॉप्टर जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहा था. तभी हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आई गई और इसे पुछ जिले के बेदर इलाके में लैंड करवाया गया.

सेना के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, हेलीकॉप्टर में नॉर्दर्न कमांड के आर्मी कमांडर सवाल थे. तकनीकी खराबी के बाद हेलीकॉप्टर की पुंछ के व्यापक इलाके में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. क्रू और सभी यात्री इसमें सुरक्षित हैं. आर्मी जनरल और अन्य सभी लोगों को एग्जामिनेशन के लिए मेडिकल सेंटर ले जाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि क्रू में किसी को भी कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह बॉर्डर के पास वाले इलाकों के दौरे पर थे. ये इलाका क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में पिछले कई दिनों से अशांत है.

Advertisement

सेना लगातार कर रही है कार्रवाई

इससे पहेल 23 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास सेना ने दो एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल शेल को डिफ्यूज किया था. इसे पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए दागा था. अधिकारियों ने कहा था कि पुंछ जिले में एलओसी के फॉरवर्ड एरिया में सेना के इंजीनियरों ने मोर्टार शेल को डिफ्यूज किया है. पिछले एक महीने से एलओसी पर पाकिस्तान गोलाबारी कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement