Advertisement

गाजियाबाद में प्रदूषण की मार, लोगों की PM मोदी और CM योगी से गुहार

इंदिरापुरम में घने रिहायशी इलाके के बीचों बीच डंपिंग ग्राउंड तैयार किया गया है. लोगों के मुताबिक हाल ही में दिवाली की रात कूड़े के ढेर में आग लगने से प्रदूषण इतना फैला कि घर के बच्चे और बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया.

इंदिरापुरम का डंपिंग ग्राउंड इंदिरापुरम का डंपिंग ग्राउंड
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • गाजियाबाद,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

सांस का आपातकाल झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में कूड़े से फैलने वाला प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है. गाजियाबाद में प्रदूषण ने मुश्किलें इतनी बढ़ा दी हैं कि लोगों को सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा है. जनता ने प्रदूषण मुक्त गाजियाबाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.

गाजियाबाद में प्रदूषण की वजह से बच्चे और बुजुर्ग बीमारी का शिकार हो रहे हैं. रविवार की सुबह इंदिरापुरम आरडब्ल्यूए से जुड़े बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने गाजियाबाद के उस मैदान का घेराव किया, जिसे कूड़े के ढेर में बदल दिया गया है. लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर में अक्सर आग लग जाती है, जिससे पूरे इलाके में जहरीला धुआं फैल जाता है, लेकिन सरकार और प्रशासन से शिकायत के बावजूद ये समस्या को जस की तस है.

Advertisement

इंदिरापुरम में घने रिहायशी इलाके के बीचों बीच डंपिंग ग्राउंड तैयार किया गया है. लोगों के मुताबिक हाल ही में दिवाली की रात कूड़े के ढेर में आग लगने से प्रदूषण इतना फैला कि घर के बच्चे और बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. हैरानी कि बात ये है कि डंपिंग ग्राउंड के ठीक सामने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने एनजीटी का हवाला देते हुए नाली, गली या सड़क में कूड़ा ना फेंकने का बोर्ड लगाया है लेकिन इसके बावजूद लगातार कूड़ा फेंककर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement