Advertisement

टॉयलेट न होने पर दूल्हे ने ससुर को जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने तोड़ी शादी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार को घर में टॉयलेट नहीं होने से घरातियों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई और शादी टूट गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बारात को दुल्हन लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार को घर में टॉयलेट नहीं होने से घरातियों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई और शादी टूट गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बारात को दुल्हन लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा.

मिर्जापुर के भटेवरा गांव में एक घर में टॉयलेट नहीं होने पर दूल्हे ने होने वाले ससुर को थप्पड़ मार दिया. अपने पिता के साथ हुई इस बदतमीजी को देख दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. यही नहीं, घटना के बाद गांववालों ने बारातियों को बंधक बना लिया और तुरंत दहेज का पैसा लौटाने की मांग की. इसके बाद पंचायत ने दूल्हे के परिजनों से दुल्हन के परिवार को एक लाख रुपया दिलवाया और मामले को खत्म किया.

Advertisement

भटेवरा गांव के राम आनंद (काल्पनिक नाम) की बेटी की शादी थी, मंगलवार को बारात पहुंची. महिलाओं ने जब टॉयलेट के लिए पूछा तो बताया गया कि सब खेतों में जाते हैं घर में कोई टॉयलेट नहीं है. इतना सुनते ही दूल्हे ने ससुर को पीट डाला. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और बारातियों को दहेज लौटाने के लिए बंधक बनाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारातियों को मुक्त कराया और घंटों चली पंचायत के बाद लड़की वालों को दहेज का पैसा, सामान और गहने वापस कराए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement