Advertisement

राजनाथ बोले कश्मीरी युवकों के हाथ में पत्थर नहीं कंप्यूटर देखना चाहता हूं

गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे जहां उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजनाथ ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर भारत का सिर झुकने नहीं दिया जाएगा और न ही किसी आतंकवादी को हीरो बनने दिया जाएगा.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
सबा नाज़/अभिषेक रस्तोगी
  • शाहजहांपुर,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे जहां उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजनाथ ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर भारत का सिर झुकने नहीं दिया जाएगा और न ही किसी आतंकवादी को हीरो बनने दिया जाएगा.

राजनाथ ने कहा कि वो कश्मीरी युवकों के हाथ में पत्थर के बजाय कम्पयूटर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बुरहान वानी जैसे आतंकवादी को किसी भी देश में हीरो नहीं बनने दिया जाएगा राजनाथ ने शाहजहांपुर में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की यात्रा को कभी भूल नहीं सकते हैं.

Advertisement

इस मौके पर राजनाथ ने अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्लाह खां, ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और अश्फाक उल्लाह खां की मजार पर चादरपोशी भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement