Advertisement

हाथियों का नया ठिकाना चुरमुरा गढ़ी सेंचुरी

वृंदावन से लगभग 30 किलोमीटर दूर चुरमुरा गढ़ी में देश की पहली हाथी सेंचुरी बनी है. मौजूदा वक्त में यहां 19 हाथी हैं. वाइल्ड लाइफ एसओएस नाम की एक संस्था इनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठाती है. यूपी सरकार के सहयोग से बने इस हाथी सेंचुरी से अब पीलीभीत से बीजेपी सांसद मेनका गांधी भी जुड़ गई हैं.

चुरमुरा में है देश की पहली हाथी सेंचुरी चुरमुरा में है देश की पहली हाथी सेंचुरी
अंजलि कर्मकार/अनु जैन रोहतगी
  • वृंदावन,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

वृंदावन से लगभग 30 किलोमीटर दूर चुरमुरा गढ़ी में देश की पहली हाथी सेंचुरी बनी है. मौजूदा वक्त में यहां 19 हाथी हैं. वाइल्ड लाइफ एसओएस नाम की एक संस्था इनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठाती है. यूपी सरकार के सहयोग से बने इस हाथी सेंचुरी से अब पीलीभीत से बीजेपी सांसद मेनका गांधी भी जुड़ गई हैं.

जख्मी हाथियों का होता है इलाज
सेंचुरी की हाथिनी कंचन को कुछ साल पहले नोएडा में एक सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई थीं. घायल कंचन को मारने की कवायद शुरू हुई, लेकिन वाइल्ड लाइफ एसओएस ने ऐसा नहीं होने दिया और कंचन को यहां लाकर एक नई जिंदगी दी. सेंचुरी में अभी उसका इलाज चल रहा है. इसी तरह हथिनी माया को सर्कस से छुड़ाया गया था, जब वह यहां आई थी, तो कुपोषण का शिकार थी. अब उसकी सेहत में सुधार हो रहा है.

Advertisement

कितनी है हाथियों की खुराक
एक हाथी एक दिन में 200 से 250 किलो अलग-अगल किस्म का खाना खाता है. इसमें 200-210 किलो हरा चारा होता हैं, जिसमें गन्ना, हरी पतियां और खास तरह का फूड शामिल है. एक दिन में एक हाथी को 30 से 35 फल दिए जाते हैं, जिसमें केला, आम, पपीता तरबूज प्रमुख हैं. हर हाथी को 10 से 12 किलों का स्पेशल फूड भी दिया जाता है, जिसमें बाजरा, दलिया, गुड़ और इनकी दवाइयां मिली हुई होती हैं. हाथी को एक दिन में लगभग 150 लीटर पानी की जरूरत होती है. दिन में दो तीन बार नहाने के लिए उचित पानी का भंडार भी जरूरी है.

कहां से आता है फंड
संस्था अपनी तरफ से फंड इकट्ठा करने के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. एक योजना में तो बाकायदा यहां के हाथी भी उनकी मदद करते हैं. इसके तहत हाथी के पांव के तलवे को अलग-अलग रंगों में डूबो कर कैनवास पर रखा जाता है, जिससे एक खूबसूरत तस्वीर बनती है. इन्हें मार्केट में बेचकर फंड इकट्ठा किया जाता है. महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सरकार से इस तरफ ध्यान देने की भी मांग की.

Advertisement
क्या कहते हैं अधिकारी
वाइल्ड लाइफ एसओएस के संस्थापक कार्तिक ने बताया कि यहां पर रहने वाले हर हाथी की अपनी कहानी है. हम हर हाथी का खास ख्याल रखते हैं. जख्मी हाथी के इलाज में इंसान जितनी ही सतर्कता बरती जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement