Advertisement

देखें: कश्मीर के पत्थरबाजों को जवाब देने की कैसे हो रही है तैयारी

कानपुर के एक हिंदूवादी संगठन जनसेना के बैनर तले ये जत्था कल यानी 7 मई को इस मकसद से कश्मीर रवाना होंगे.खास बात यह है कि इन संतों के साथ पत्थरों से भरा ट्रक भी जाएगा, ताकि पत्थरबाजों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा सके. यही नहीं, इससे पहले जनसेना की ओर से इन कार्यकर्ताओं को पथराव से निपटने की ट्रेनिंग भी दी गई है.

जनसेना के प्रमुख चेतन महापुरी जनसेना के प्रमुख चेतन महापुरी
राम कृष्ण
  • कानपुर,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादियों से जूझ रहे सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की सहायता के लिए संतों-कार्यकर्ताओं का एक जत्था रवाना होने की तैयारी कर रहा है. कानपुर के एक हिंदूवादी संगठन जनसेना के बैनर तले ये जत्था कल यानी 7 मई को इस मकसद से कश्मीर रवाना होंगे.

खास बात यह है कि इन संतों के साथ पत्थरों से भरा ट्रक भी जाएगा, ताकि पत्थरबाजों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा सके. यही नहीं, इससे पहले जनसेना की ओर से इन कार्यकर्ताओं को पथराव से निपटने की ट्रेनिंग भी दी गई है. इस ट्रेनिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये कार्यकर्ता पत्थऱबाजों के पुतलों पर पत्थरों से निशाना लगा रहे हैं.

Advertisement

 

 

जनसेना के प्रमुख चेतन महापुरी ने अपनी इस मुहिम को युद्ध विजय यज्ञ नाम दिया है. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इजाजत मांगी थी कि कश्मीर में हमें पत्थरबाजों से दो-दो हाथ कर जवानों का हौसला बढ़ाने दिया जाए, लेकिन वह हमें नहीं मिली.

जिला प्रशासन ने भी इसकी इजाजत नहीं दी है, लेकिन हम परिणामों की परवाह किए बगैर अपने रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. अगर हमें रोका गया, तो हम अपने-अपने स्तर पर वहां जाकर फिर से एकजुट हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement