Advertisement

यूपी: प्रयागराज में आकाशीय बिजली का कहर, 6 की मौत, 9 घायल

प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
नीलांशु शुक्ला
  • प्रयागराज,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

  • प्रयागराज में गिरी आकाशीय बिजली
  • बिजली गिरने से 6 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. कोरांव इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कई लोग झुलस भी गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा 9 लोग आकाशीय बिजली गिरने के कारण झुलस गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में फिर आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 18 लोगों की गई जान

शहर से 75 किलोमीटर दूर कोरांव के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरी. खेत में काम कर रहे लोगों और जानवर चराने वालो के ऊपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिसमें पथरताल, डिहिया, बिरहा, बेलहट खमरिया, घेघशाही गांवों में कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत हो गई और करीब नौ लोग झुलस गए.

यह भी पढ़ें: असम, बिहार और गुजरात में आसमानी आफत का कहर, 21 लोगों की मौत

Advertisement

इस बाद मौके पर पुलिस पहुंची और राहत एंव बचाव का काम किया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. इसके अलावा पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement