Advertisement

हिन्दू-मुस्लिम कपल के पासपोर्ट में नया मोड़, तन्वी के नाम-पते की हो सकती है जांच

एक बार फिर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया जा सकता है. खबर है कि अगर वेरिफिकेशन में गड़बड़ी पाई गई तो तन्वी सेठ का पासपोर्ट भी जब्त हो सकता है.

पति के साथ तन्वी सेठ पति के साथ तन्वी सेठ
जावेद अख़्तर/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

लखनऊ में हिन्दू-मुस्लिम कपल के पासपोर्ट विवाद में अब नया मोड़ आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक तन्वी सेठ के नाम और स्थायी पते को लेकर उठे विवाद के बाद एक बार फिर से पूरे मामले की जांच की जा सकती है.

पासपोर्ट विवाद के तूल पकड़ने के बाद भले ही आनन-फानन में तन्वी सेठ का पासपोर्ट उन्हें दे दिया गया हो, लेकिन एक बार फिर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया जा सकता है. खबर है कि अगर पासपोर्ट वेरिफिकेशन में गड़बड़ी पाई गई तो तन्वी सेठ का पासपोर्ट भी जब्त हो सकता है.

Advertisement

सोशल मीडिया में मामले के नये तथ्यों के सामने आने और पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्र की बातों में तर्क दिखने की वजह से एक बार फिर इस मामले की चर्चा शुरू हो गई है. पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्र ने तन्वी सेठ की शादी के बाद नाम बदल कर सादिया अनस रखे जाने और बदले नाम के कॉलम को खाली छोड़ दिए जाने पर तन्वी से सवाल पूछे थे. साथ ही नोएडा में रहते हुए लखनऊ का पता देने पर पूछताछ की थी. अब पासपोर्ट विभाग एक बार फिर से तन्वी सेठ के पासपोर्ट मामले का रि-वेरिफिकेशन करने की तैयारी में है.

तन्वी सेठ ने नोएडा में रहते हुए नोएडा का पता न देकर सिर्फ लखनऊ का पता दिया था. साथ ही निकाहनामे में बदले हुए नाम 'सदिया अनस' की कोई जानकारी पासपोर्ट फॉर्म में नहीं लिखी थी. इसे लेकर पासपोर्ट अधिकारी ने तन्वी सेठ से सवाल जबाब किए थे.

Advertisement

मीडिया में हंगामा बढ़ने के बाद न सिर्फ तन्वी सेठ का पासपोर्ट दिया गया बल्कि पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्र का तबादला भी गोरखपुर कर दिया गया. लेकिन इस मामले में विकास मिश्र का पक्ष मजबूती से सामने आने के बाद ऑल इंडिया पासपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन ने भी दखल दिया और कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए विकास मिश्र के खिलाफ कार्रवाई से पासपोर्ट विभाग भी सहम गया है. वहीं, तबादला होने के बावजूद शुक्रवार को विकास मिश्र ने लखनऊ के पासपोर्ट दफ्तर में ही अपनी ड्यूटी की.

इस मामले पर सियासत भी गरमाने लगी है. शिवसेना और दूसरे हिंदूवादी संगठन पासपोर्ट बनाने में जल्दबाजी करने और आनन-फानन में तन्वी सेठ को पासपोर्ट दिए जाने की मुखालफत कर रहे हैं. जो समर्थन पहले दिन तन्वी सेठ को नाम नहीं बदलने की वजह से मिल रहा था, अब सोशल मीडिया में पासपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों की आलोचना होने लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement