Advertisement

राज्यसभा में बिल से पहले मेरठ में दहेज के लिए दिया 3 तलाक

पीड़िता का दावा है कि उसका पति दहेज के रूप में कार या 10 लाख रूपये कैश की मांग कर रहा था.

महिला ने लगाया तीन तलाक का आरोप महिला ने लगाया तीन तलाक का आरोप
जावेद अख़्तर
  • मेरठ,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 पास होने के बाद अब सरकार राज्यसभा में बिल पेश करने की तैयारी कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मेरठ से कथित तौर पर तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है.

यहां एक महिला ने अपने पति पर तलाक-ए बिद्दत यानी एक बार में तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. उजमा नाम की महिला ने अपने पति पर दहेज की डिमांड के बाद तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि उसका पति दहेज के रूप में कार या 10 लाख रूपये कैश की मांग कर रहा था. महिला के मुताबिक, उसके पति ने मांग पूरी न होने पर तलाक की धमकी दी और उसके बाद तीन तलाक दे दिया.

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक बार में तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने को अवैध माना था, जिसके बाद मोदी सरकार इस प्रैक्टिस के खिलाफ कानून ला रही है. सरकार प्रस्तावित बिल को लोकसभा में पेश कर चुकी है, जहां बीजेपी का बहुमत होने के चलते बिल आसानी से पास हो गया है. अब ये बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

हालांकि, उच्च सदन में बीजेपी अल्पमत में है, ऐसे में ये देखना होगा कि कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल इस बिल पर क्या रुख अपनाते हैं. अगर बिल को विपक्षी खेमों का समर्थन नहीं मिलता है तो नरेंद्र मोदी सरकार के लिए इसे पास कराना बेहद मुश्किल रहेगा. वहीं, कांग्रेस इस पूरे में खामोश नजर आ रही है, ऐसे में उसके लिए बिल का विरोध करना आसान नहीं माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement