Advertisement

गुमनामी बाबा के बक्से में मिली नेताजी की फैमिली फोटो

फैजाबाद के रहस्यमयी गुमनामी बाबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस होने के दावा मंगवार को और मजबूत हो गया. अदालत के आदेश के बाद पिछले करीब 2 हफ्तों से गुमनामी बाबा के सामानों के बक्से को खोला जा रहा था. मंगलवार को उनका आखिरी बक्सा खोला गया जिसमें नेताजी की फैमिली फोटो मिली है.

फैजाबाद के रहस्यमयी गुमनामी बाबा के नेताजी होने के शक को मिला बल फैजाबाद के रहस्यमयी गुमनामी बाबा के नेताजी होने के शक को मिला बल
सबा नाज़
  • फैजाबाद,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

फैजाबाद के रहस्यमयी गुमनामी बाबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस होने की अटकलों को और बल मिल गया. अदालत के आदेश के बाद पिछले करीब 2 हफ्तों से गुमनामी बाबा के सामान के बॉक्स खोले जा रहे थे. मंगलवार को उनका आखिरी बक्सा खोला गया जिसमें नेताजी की फैमिली फोटो मिली है.

इस फोटो में नेताजी के माता-पिता जानकीनाथ बोस और प्रभावती बोस और परिवार के लोग दिखाई दे रहे हैं. अपनी जिंदगी के आखिरी तीन साल गुमनामी बाबा 1982-85 तक फैजाबाद के राम भवन में रहे इसके मालिक शक्ति सिंह ने इन तस्वीरों की तस्दीक की है.

Advertisement

नेताजी की भतीजी ने पहचानी थी तस्वीर
सिंह का कहना है कि इस तस्वीर में बोस के माता-पिता के अलावा परिवार के 22 सदस्य भी नजर आ रहे हैं. गुमनामी बाबा के सामानों की जांच के लिए फैजाबाद कलेक्ट्रेट की ओर से बनाई गई प्रशासकीय समिति में सिंह भी विशेष तौर पर शामिल किए गए हैं. सिंह का कहना है कि 4 फरवरी 1986 में सुभाष चंद्र बोस के भाई की बेटी ललिता बोस राम भवन आई थीं जहां उन्होंने इस तस्वीर में परिवार के लोगों को पहचाना था.

कई चिट्ठियां भी मिलीं
इसमें पवित्र मोहन राय की चिट्ठियां भी हैं जो आजाद हिंद फौज की गुप्तचर शाखा के अधिकारी थे. इसके अलावा संघ के एम एस गोलवरकर समेत कई जानी मानी हस्तियों की चिट्ठियां मिली हैं. इस बक्से में कुछ टेलीग्राम भी पाए गए हैं साथ ही जर्मनी का बना हुआ एक टाइपराइटर भी मिला है. इन चीजों के मिलने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि गुमनामी बाबा ही नेताजी सुभाष चंद्र थे.

Advertisement

नेताजी की मौत का रहस्य
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु पर आज भी रहस्य बरकरार है. 18 अगस्त 1945 को ताइवान में हुए विमान हादसे में नेता जी की मृत्यु हो गई थी. इस पर बहुत से लोग यकीन नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement