Advertisement

NGT का आदेश- यूपी सरकार दे सभी नदियों की वाटर क्वालिटी पर स्टेटस रिपोर्ट

एनजीटी ने सरकार से यह भी पूछा कि राज्य में फिलहाल कितने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट काम कर रहे हैं और कितने बंद पड़े हैं. इसके अलावा गंगा यमुना जैसी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कितने और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने पर काम चल रहा है और वो कब तक पूरा होगा.

यूपी में दर्जन भर से ऊपर नदियां यूपी में दर्जन भर से ऊपर नदियां
लव रघुवंशी/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने उत्तर प्रदेश की सभी नदियों को लेकर राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. यूपी सरकार को रिपोर्ट में यह भी बताना है कि राज्य से गुजरने वाली सभी नदियों की राज्य के शुरुआत और अंत (नदियों का यूपी में इन और आउट पॉइंट) में वाटर क्वालिटी क्या है.

जवाब दे यूपी सरकार
एनजीटी ने सरकार से यह भी पूछा कि राज्य में फिलहाल कितने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट काम कर रहे हैं और कितने बंद पड़े हैं. इसके अलावा गंगा यमुना जैसी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कितने और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने पर काम चल रहा है और वो कब तक पूरा होगा.

Advertisement

सफाई के लिए दायर की याचिका
NGT सुप्रीम कोर्ट से 2014 में ट्रांसफर की गई उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें नदियों मे लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और औद्योगिक कचरे पर रोक लगाने की कोर्ट से गुजारिश की गई है.

यूपी से गुजरने वाली नदियों में गंगा, यमुना, घाघरा, गोमती, चंबल, सरयू समेत दर्जन भर से ऊपर नदियां हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement