Advertisement

नोएडा में बहुमंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, मलबे से 5 को निकाला

नोएडा में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है. इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की जानकारी है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Building Collapse in Noida Sec 11 (Photo-PTI) Building Collapse in Noida Sec 11 (Photo-PTI)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

  • नोएडा के सेक्टर 11 स्थित बहुमंजिला इमारत गिरी
  • पुलिस और NDRF की टीम मौके पर मौजूद

दिल्ली से सटे नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर बहुमंजिला इमारत गिर गई है. इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की जानकारी है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे से पांच लोगों की निकाला गया था. इसमें से दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एफ 62 में ये बिल्डिंग गिरी है. बताया जा रहा है कि इमारत निर्माणाधीन थी.

Advertisement

मौके पर पुलिस बल के साथ फायर बिग्रेड की टीम, एंबुलेंस और एनडीआरएफ मौजूद है. मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर मौजूद रहे लोगों का कहना है कि मलबे के नीचे कई लोग दबे हैं. इमारत नोएडा सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन के तहत आती है.

ये भी पढ़ें- नोएडाः 105 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, 7 दिन वेंटिलेटर पर रहीं

हाल के दिनों में ये दूसरा बड़ा हादसा है. कुछ दिन पहले ही मुंबई में भानुशाली इमारत का एक हिस्‍सा गिर गया था. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

घायलों से मिलने पहुंचे पुलिस कमिश्नर और डीएम

वहीं, मुंबई के मलाड में भी एक हादसा हुआ था, जहां दो मंजिला घर गिर गया था. मकान के मलबे की चपेट में 15 लोग आ गए. मुंबई फायर बिग्रेड की टीम ने इस हादसे में 15 लोगों को बचाया था. इसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विधायकों के जैसलमेर जाने पर बोले सीएम गहलोत, सरकार बचाना भी जरूरी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement