Advertisement

नोएडा: रात 2 बजे खुले नाले में गिरी कार, युवती की मौत

पुलिस इस संबंध में सड़क दुर्घटना का केस दर्ज किया है और जांच पड़ताल जारी है. परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि तान्या गाजियाबाद में रहती थीं और रेडियो मिर्ची में काम करती थीं.

तान्या खन्ना तान्या खन्ना
मुनीष पांडे/वरुण शैलेश
  • नोएडा,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

तेज रफ्तार कार के नाले में गिरने से FM रेडियो में काम करने वाली तान्या खन्ना की मौत हो गई. तान्या हुंडई वर्ना कार चला रही थीं, लेकिन तेज रफ्तार होने की वजह से वह अपना नियंत्रण खो बैठीं और कार नाले में जा गिरी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना बुधवार तड़के 2 बजे की है. ड्राइविंग के दौरान सेक्टर-94 नाले के पास तान्या ने अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार नाले में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया और तान्या को अस्पताल पहुंचाय़ा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में सड़क दुर्घटना का केस दर्ज किया है और जांच पड़ताल जारी है. परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि तान्या गाजियाबाद में रहती थीं और रेडियो मिर्ची में काम करती थीं.

हादसे का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसके पीछे गाड़ी की तेज रफ्तार को कारण माना जा रहा है, पुलिस ने तान्या के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement