Advertisement

नाले में गिरा 50 करोड़ कैस से लदा ट्रक, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

जिस वाहन में ये पैसे रखे हुए थे वो SBI का चेस्ट वाहन मिनी ट्रक टाटा 407 था. हादसे में इसके आगे चल रहे पुलिसकर्मियों से भरा स्कॉर्पियों भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस स्कॉर्पियों पर हथियारों से लैस आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी सवार थे. हालांकि, हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.

नाले में गिरी कार नाले में गिरी कार
अजीत तिवारी/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

रायपुर से सटे बलौदाबाजार शहर के आउटर में दो वाहनों की भिड़ंत हो गई. दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आते ही अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गए. बता दें कि एक वाहन में 50 करोड़ रुपये रखे हुए थे.

जिस वाहन में ये पैसे रखे हुए थे वो SBI का चेस्ट वाहन मिनी ट्रक टाटा 407 था. हादसे में इसके आगे चल रहे पुलिसकर्मियों से भरा स्कॉर्पियों भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस स्कॉर्पियों पर हथियारों से लैस आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी सवार थे. हालांकि, हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.

Advertisement

नगदी से भरा चेस्ट वाहन और पुलिस की स्कॉर्पियों अनियंत्रित हो कर एक दूसरे पर चढ़ गई. जबकि विपरीत दिशा से आ रहा वाहन पहले अनियंत्री हुआ और फिर सम्भल कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया.

शुक्रवार की दोपहर टाटा 407 रायपुर से धरमजयगढ़ की ओर रवाना हुआ था. इस वाहन पर 32 पेटियों में लगभग 50 करोड़ रूपये रखे गए थे. यह रकम धरमजयगढ़ के विभिन्न बैंको और एटीएम सेंटरों में जमा करने के लिए भेजी गयी थी. इस रकम की सुरक्षा के लिए बतौर पेट्रोलिंग गाड़ी में आधा दर्जन से ज्यादा छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स (CAF) के हथियारबंद जवान भी तैनात थे.

ये सभी जवान स्कॉर्पियों पर सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ही वाहन जबरदस्त रफ़्तार में थे. दोनों गाड़ियां बलौदाबाजार के बिटकुली गांव के मलिका नाला के करीब पहुंचते ही अनियंत्रित हो गयीं. नाले के दूसरी ओर से एक और वाहन आ रहा था. हालांकि, यह वाहन अपनी सामान्य रफ्तार में था. तेज गति से चल रहे स्कॉर्पियों और नगदी से भरे वाहन अचानक अनियंत्रित हो गए और देखते ही देखते दोनों वाहन नाले में जा गिरे.

Advertisement

नगदी से लदा वाहन पहले नाले में गिरा. जबकि उसकी हिफाजत में तैनात स्कॉर्पियों इसके ऊपर चढ़ कर पलट गया. हालांकि, हादसे में बैंक स्टाफ और पुलिसकर्मी भाग्यशाली रहे और बाल बाल बच गए.

जख्मी पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को वक्त पर सुचना दे दी थी. लिहाजा दुर्घटनास्थल पर फौरन अतिरिक्त फोर्स रवाना की गयी. बलौदाबाजार जिले के एसपी आरएन दास के मुताबिक, 32 पेटियों में रखी नगदी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है. इसे सिटी कोतवाली में रखा गया है ताकि सुरक्षित रूप से धरमजयगढ़ पहुंचाया जा सके.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement