Advertisement

नोएडा में 3 मंजिला इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

नोएडा के सेक्टर 121 स्थित गढ़ी चौखंडी में तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. यह इमारत बारिश के चलते ढही है. इसको प्राधिकरण द्वारा पहले ही सील कर दिया गया था, जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण
  • नोएडा,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में इमारतों के ढहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 121 स्थित गढ़ी चौखंडी में तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. गनीमत रही कि इस इमारत को नोएडा प्राधिकरण द्वारा पहले ही सील किया जा चुका था, जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ है.

इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें ढह गई थीं, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी सिंह और असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर अब्बास जैदी को निलंबित कर दिया.

Advertisement

इसके साथ ही मामले में पुलिस ने बिसरख थाने में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और चार लोगों की गिरफ्तारी की. इसके बाद प्राधिकरण ने अवैध इमारतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इनको ढहाने का आदेश जारी कर दिया. कई अवैध इमारतों को सील किया और ढहाने का नोटिस चस्पा दिया गया.

मालूम हो कि दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से हालात खराब हो गए हैं. जलभराव के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. इस बीच देश के कई राज्यों से इमारत गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. लगातार बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ तक का संकट मंडरा रहा है. यमुना नदी खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement