Advertisement

पंचायत आजतक: विनय कटियार बोले- बीजेपी ने नहीं, हम जैसों ने चलाया राम मंदिर आंदोलन

उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी के बीच सोमवार को 'पंचायत आज तक' का मंच सजा. एक समय अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में लगे रहे और मौजूदा बीजेपी नेता विनय कटियार मंच पर आए. उन्होंने राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवाल पर कहा कि यह आंदोलन बीजेपी ने नहीं हम जैसे लोगों ने चलाया था.

विनय कटियार विनय कटियार
केशव कुमार
  • कानपुर,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी के बीच सोमवार को 'पंचायत आज तक' का मंच सजा. एक समय अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में लगे रहे और मौजूदा बीजेपी नेता विनय कटियार मंच पर आए. उन्होंने राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवाल पर कहा कि यह आंदोलन बीजेपी ने नहीं हम जैसे लोगों ने चलाया था. उन्होंने गोरक्षा और दलित जैसे मुद्दों पर भी बातें की.

Advertisement

उनसे सवाल-जवाब से निकली 12 प्रमुख बातें -

1. राम किनारे होंगे तो अराजकता होगी.

2. राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं होगा.

3. देश में गायों की हालत ठीक नहीं.

4. गोरक्षा के नाम पर 80 फीसदी लोग उगाही नहीं कर सकते.

5. ऊना में दलितों की पिटाई पर कांग्रेस के लोग थे शामिल.

6. यूपी में सीएम का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं.

7. बीएसपी का केवल सत्‍ता में आना एजेंडा है.

8. शीला दीक्षित जब आती है तो बीमार हो जाती हैं.

9. बीजेपी ने नहीं चलाया राम मंदिर आंदोलन.

10. मेरे जैसे लोगों ने चलाया है आंदोलन.

11. अगर कुछ चाहिए तो बलिदान देना पड़ेगा.

12. हमें नए सिेरे से अयोध्या मसले पर आंदोलन छेड़ने की जरूरत है.



पंचायत आजतकः साध्वी निरंजन ज्योति के बदले सुर, कहा - विकास की राह में रोड़ा नहीं बनेगा मंदिर

Advertisement

'पंचायत आज तक' में शिवपाल बोले- किसी अपराधी को नहीं देंगे टिकट, कौमी एकता दल का होगा विलय 

पढ़ेंः सिर्फ जिताऊ और टिकाऊ कैंडिडेट को ही मिलेगा टिकट, जानें शिवपाल की 20 बड़ी बातें 

'पंचायत' में बोले अखिलेश के मंत्री- यूपी में आबादी ज्यादा, इसलिए अपराध भी ज्यादा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement