Advertisement

नोएडा: प्राइवेट बस ने ऑटो और स्कूल बस को मारी टक्कर, दो की मौत

सभी घायलों को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रज्ञा और नबिता दोनों HCL में काम करती थीं.

ब्रजेश मिश्र
  • नोएडा,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-44 में गुरुवार सुबह प्राइवेट बस ने ऑटो और एक स्कूल बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में बैठी दो युवतियों में से एक और ऑटो ड्राइवर की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चे भी घायल हो गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जब प्रियागोल्ड स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी. जैसे ही बस एमिटी के सामने पहुंची तभी एक प्राइवेट बस एक ऑटो से टकराते हुए स्कूल बस में जा भिड़ी. ऑटो में बैठी युवतियों में से एक प्रज्ञा और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई जबकि नबीता नाम की युवती गंभीर रूप से घायल है.

सभी घायलों को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रज्ञा और नबिता दोनों HCL में काम करती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement