Advertisement

छत्तीसगढ़: बाइक सवारों को बचाने में तीन बार पलटी बस, 14 की मौत, 40 घायल

घटना देर रात करीब साढ़े 10 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही घायलों को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया गया.

ब्रजेश मिश्र/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार देर एक बस के पुल से नीचे गिरने की वजह से 14 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए. कई लोगों के अभी बस में ही दबे होने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब साढ़े 10 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही घायलों को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया गया. कलेक्टर अविनाश शरण घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल में 14 शवों को लाया जा चुका है.

Advertisement

दोनों बाइक सवारों की भी मौत
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस तीन बार पलट गई. दोनों बाइक सवारों की भी मौत हो चुकी है. यह बस गढ़वा से अंबिकापुर की ओर आ रही थी. इसमें करीब 60 से अधिक लोग सवार थे.

स्थानीय लोगों ने भी की घायलों की मदद
संजीवनी, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है. बलरामपुर के स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने भी बस में फंसे लोगों को निकालने में मदद की और घायलों को गोद में उठाकर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement