Advertisement

ओडिशा में बस हादसे में 25 की मौत, 11 घायल

ओडिशा के देवगढ़ जिले में रविवार शाम को हुए एक बस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

देवगढ़ के पहाड़ी इलाके में हुआ हादसा देवगढ़ के पहाड़ी इलाके में हुआ हादसा
केशव कुमार
  • देवगढ़,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

ओडिशा के देवगढ़ जिले में रविवार शाम को हुए एक बस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक ओपेरा समूह के कलाकारों को लेकर जा रही बस अचानक गहरे गड्ढ़े में गिर गई थी.

पहाड़ी इलाके में तीखे मोड़ पर हादसा
मामले की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों समेत करीब 40 लोगों को लेकर यह बस देवगढ़ से बारगढ़ के रेमटा को लौट रही थी. पहाड़ी इलाके तेलियाबानी गाइलो घाट पर फिसल कर बस 250 फुट से अधिक गहरे खड्ड में जा गिरी. हादसे की वजह तीखे मोड़ पर ड्राइवर का बैलेंस खो जाना बताया जा रहा है.

Advertisement

घायलों को अस्पताल पहुंचाया
देवगढ़ की एसपी साराह शर्मा ने बताया कि अभी तक 25 शवों को निकाल लिया गया है. हादसे में घायल हुए 11 लोगों की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और पुलिसकर्मियों ने बचाव अभियान चलाया है. घायलों को इलाज के लिए देवगढ़ अस्पताल ले जाया गया है.

अंधेरे में जेनरेटर लगाकर राहत और बचाव
शर्मा ने बताया कि दुर्गम पहाड़ी रास्ते, घने जंगलों और अंधेरे के कारण हादसा स्थल पर बचाव कार्य में बाधा आ रही है. इसके बावजूद बचाव अभियान जारी रखने के लिए जनरेटरों को लगाया गया है. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement