Advertisement

यूपीः भीड़ की पिटाई से घायल बस ड्राइवर ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीड़ की पिटाई से घायल हुए एक बस ड्राइवर ने आज दम तोड़ दिया. एक सड़क हादसे के बाद शुक्रवार को गुस्साई भीड़ ने बस चालक की पिटाई कर दी थी.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • बलिया,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीड़ की पिटाई से घायल हुए एक बस ड्राइवर ने आज दम तोड़ दिया. एक सड़क हादसे के बाद शुक्रवार को गुस्साई भीड़ ने बस चालक की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मामला बलिया शहर का है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीस वर्षीय अशोक कुमार एक स्कूल में बस चलाता था. शुक्रवार की दोपहर उसकी बस एक ऑटो से टकरा गई थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर ही दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान भीड़ ने बस चालक अशोक पर हमला कर दिया. और लाठी डंडों से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस ने घायल अशोक को अस्पताल पहुंचाया था.

शनिवार को उपचार के दौरान अशोक की मौत हो गई. इस बात की ख़बर जब उसके घरवालों और इलाके के लोगों को लगी तो उनमें रोष पैदा हो गया. भीड़ ने वहां जमकर हंगामा किया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत से नाराज भीड़ ने अशोक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह भीड को शांत किया और जाम खुलवाया.

पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अशोक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement