Advertisement

यूपी: सरकार के आदेश की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां, बच्चों को स्कूल बुलाकर पढ़ाया

सरकार ने कोरोना के कारण अभी स्कूलों को खोलने का आदेश नहीं दिया है. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ तहसील के मिझौना गांव में स्कूल खोलकर छात्रों को पढ़ाए जाने का मामला सामने आया है.

स्कूल में छात्र (फोटो- एएनआई) स्कूल में छात्र (फोटो- एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

  • देश में कोरोना वायरस का कहर
  • स्कूल ने किया नियमों का उल्लंघन

देश में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. कोरोना वायरस के संकट के कारण देश में स्कूल बंद हैं. हालांकि, अब उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूल खोलकर नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया है. जिसके बाद कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों का वेतन काटना गलत, हाई कोर्ट में याचिका दायर

Advertisement

सरकार ने कोरोना के कारण अभी स्कूलों को खोलने का आदेश नहीं दिया है. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ तहसील के मिझौना गांव में स्कूल खोलकर छात्रों को पढ़ाए जाने का मामला सामने आया है. यहां गायत्री बाल विद्या मंदिर में छात्रों को कक्षाएं लेने के लिए बुलाया गया.

वहीं एक तरफ जहां स्कूल खोलकर नियमों का उल्लंघन किया गया तो वहीं छात्रों को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया है. इस दौरान स्कूल में बच्चों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे. विद्यालय प्रशासन ने एक साथ करीब 50 छात्रों को पढ़ाया.

यह भी पढ़ें: कोरोनाः सितंबर से स्कूल खोलने पर विचार कर रही सरकार, अभिभावक कितने तैयार?

कार्रवाई के आदेश

वहीं कोरोना काल में स्कूल खोलकर छात्रों को पढ़ाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जालौन बीएसए ने विद्यालय प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement