Advertisement

राहुल के पीछे मजबूती से खड़ी हैं बहन प्रियंका, ताजपोशी में दिखी रणनीति

अमेठी के दिग्गज नेता और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डॉ. संजय सिंह, रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा, कल्याण गांधी, गणेश शंकर पांडेय सहित अमेठी और रायबरेली कार्यकर्ता के साथ बातचीत किया और उन्हीं के बीच बैठकर भाई राहुल गांधी की ताजपोशी को देखा. 

प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष की कमान राहुल गांधी के हाथों में सौंप दी गई है. शनिवार को देशभर के पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ता का जमघट कांग्रेस मुख्यालय में लगा रहा. ऐसे में हर मौके पर राहुल के साथ खड़ी नजर आने वाली बहन प्रियंका भला कैसे पीछे रहतीं?

प्रियंका ने राहुल के घर जाकर पहले बधाई दी और मां सोनिया गांधी के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचीं. प्रियंका राहुल की ताजपोशी के लिए सजे मंच और पार्टी नेताओं के संग बैठने के बजाए रायबरेली-अमेठी से आए पार्टी कार्यकर्ता के बीच नजर आईं. 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस के दुर्ग कहे जाने वाले रायबरेली-अमेठी में मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लिए जीत की भूमिका बनाने का काम भी प्रियंका गांधी ही करती रही हैं. सोनिया और राहुल देशभर में प्रचार करते हैं, लेकिन रायबरेली में चुनाव प्रचार का कार्यभार का जिम्मा प्रियंका ही निभाती हैं.

'रायबरेली परिवार' के बीच जा बैठीं प्रियंका

शनिवार को राहुल गांधी की ताजपोशी में प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शामिल हुईं. कांग्रेस मुख्यालय में प्रियंका ने  रायबरेली-अमेठी से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधी मुलाकात की. इतना ही नहीं, अमेठी के दिग्गज नेता और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डॉ. संजय सिंह, रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा, कल्याण गांधी, गणेश शंकर पांडेय सहित अमेठी और रायबरेली के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और उन्हीं के बीच बैठकर भाई राहुल गांधी की ताजपोशी देखी.  

Advertisement

मालूम हो कि प्रियंका गांधी खुद राजनीति में नहीं हैं, लेकिन मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के लिए हमेशा खेवनहार बनकर सामने आती रही हैं. प्रियंका ने पहली बार साल 1999 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के लिए अमेठी में प्रचार का जिम्मा संभाला था. वह दो सप्ताह अमेठी में रुकी और सोनिया गांधी को लाखों वोटों से जीत दिलाई. साल 1999 में रायबरेली से लड़ रहे कैप्टन सतीश शर्मा की हारती हुई सीट पर प्रियंका ने रोड शो करके जीत में बदल दिया था.

जब एक रोड शो ने तय की सोनिया की जीत

साल 1999 में जब सोनिया गांधी एक साथ अमेठी और कर्नाटक के बेल्लारी में लोकसभा चुनाव लड़ रही थीं और सुषमा ने कन्नड़ में भाषण देकर सारी चुनावी महफिलें लूट ली थीं, तब कांग्रेस ने प्रियंका को याद किया और फिर प्रियंका ने बेल्लारी को एक दिन के तूफानी रोड शो से जिस तरह फतह कर लिया, वह कांग्रेस के राजनीतिक इतिहास का अविस्मरणीय क्षण बन गया.

बहन का हाथ राहुल के साथ

राहुल गांधी ने जब साल 2004 में राजनीति में कदम रखा और अमेठी से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर प्रचार का कार्यभार संभाला. इसके बाद से प्रियंका लगातार रायबरेली और अमेठी दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करती आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों के साथ एक मजबूत रिश्ता भी कायम किया.

Advertisement

साल 2014 में अमेठी से राहुल गांधी के सामने बीजेपी ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा तो प्रियंका गांधी भाई का सहारा बनीं. प्रियंका ने मोदी लहर में भी अमेठी से बीजेपी को जीत से महरुम रखा.

कांग्रेस का गढ़ बचाने में निभाई खास भूमिका

प्रियंका ने रायबरेली और अमेठी में पार्टी संगठन को काफी मजबूत बनाया, जिसकी वजह से आज जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कांग्रेसी सक्रिय हैं. इतना ही नहीं,  प्रियंका रायबरेली-अमेठी से दिल्ली आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर वहां के मतदाताओं से सीधे मुलाकात करती हैं. उनकी समस्याओं को सुनती हैं और उनकी हर समस्या हल करने की कोशिश करती हैं.

यही वजह रही कि राहुल की ताजपोशी के दौरान प्रियंका पार्टी के बड़े नेताओं के संग बैठने के बजाए रायबरेली-अमेठी से आए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बैठीं . रायबरेली-अमेठी के लोगों को प्रियंका का यही अंदाज भाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement