Advertisement

मुगलसराय अब दीनदयाल जंक्शन, इलाहाबाद की ब्रांडिंग प्रयाग कुंभ के नाम से

मुगलसराय जंक्शन के नाम को बदलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके लिए रेल मंत्रालय से मुगलसराय डिविजनल ऑफिस में अप्रूवल भी आ गया है. नाम बदलने की कड़ी में मुगलसराय जंक्शन के प्लेटफार्म और शेड पर लिखे पुराने नाम को पेंट कर मिटाया जा रहा है.

मुगलसराय जंक्शन नहीं दीनदयाल जंक्शन होगा नाम मुगलसराय जंक्शन नहीं दीनदयाल जंक्शन होगा नाम
राम कृष्ण/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होगा, तो इलाहाबाद कुंभ अब प्रयागराज कुंभ के नाम से जाना जाएगा. सरकार ने इलाहाबाद कुंभ की ब्रांडिंग प्रयाग कुंभ के नाम से की है. ऐसे में आने वाले वर्षों में इलाहाबाद का नाम भी बदला जाएगा.

मुगलसराय जंक्शन के नाम को बदलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके लिए रेल मंत्रालय से मुगलसराय डिविजनल ऑफिस में अप्रूवल भी आ गया है. नाम बदलने की कड़ी में मुगलसराय जंक्शन के प्लेटफार्म और शेड पर लिखे पुराने नाम को पेंट कर मिटाया जा रहा है. रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नया नाम लिख दिया जाएगा.

Advertisement

मुगलसराय जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शुमार है. इस स्टेशन से रोजाना लाखों की तादात में यात्री अपने सफर की शुरुआत और समापन करते हैं. यहां से रोजना करीब ढाई सौ ट्रेनें गुजरती हैं. मुगलसराय जंक्शन के नाम बदलने की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर आ चुका है.

मुगलसराय रेल डिवीजन के पीआरओ पृथ्वीराज ने कहा कि मुगलसराय का नाम बदलने को लेकर हमें रेल मंत्रालय से अप्रूवल मिल गया है. जल्द ही दिन तिथि तय करके इसे बदल दिया जाएगा. इसके लिए हम कार्रवाई कर रहे हैं. जहां-जहां मुगलसराय जंक्शन लिखा हुआ है, उस पर पेंट करवाया जा रहा है.

मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रखने की प्रक्रिया तकरीबन साल भर पहले उस वक्त शुरू हुई थी, जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी. नाम बदलने की प्रक्रिया सिर्फ मुगलसराय स्टेशन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि योगी सरकार इलाहाबाद का नाम भी प्रयाग करने की तैयारी में है. इसकी बकायदा घोषणा भी सरकार कर चुकी है. यही वजह है कि साल 2019 में होने वाले कुंभ का नाम प्रयागराज कुंभ रखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement