Advertisement

राम मंदिर के नए ट्रस्ट के नाम होगी 70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के पास पुराने दान की रकम और चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा आने लगा है. नवगठित ट्रस्ट को अकूत संपत्ति मिलेगी. जल्द ही 70 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति ट्रस्ट के नाम होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः PTI)
कुमार अभिषेक
  • अयोध्या,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

  • राम जन्मभूमि न्यास की संपत्ति भी होगी ट्रांसफर
  • 55 करोड़ की है न्यास की संपत्ति, प्रक्रिया पूरी
राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने "राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र" ट्रस्ट का गठन किया है, जिसकी पहली बैठक नई दिल्ली में 19 फरवरी को होनी है. इस बैठक से पहले ट्रस्ट के पास पुराने दान की रकम और चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा आने लगा है. नवगठित ट्रस्ट को अकूत संपत्ति मिलेगी. जल्द ही 70 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति ट्रस्ट के नाम होगी.

ट्रांसफर होगी चढ़ावे की रकम

Advertisement

बताया जाता है कि इसमें राम जन्मभूमि के नाम पर पहले से बने राम जन्मभूमि न्यास की लगभग 55 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति भी शामिल है. इसे जल्द ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ट्रांसफर भी कर दिया जाएगा. इसकी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा राम जन्मभूमि की चढ़ावे की रकम भी नए ट्रस्ट को दी जाएगी, जो फिलहाल रिसीवर के तौर पर अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) के पास है.

यह भी पढ़ें- राममंदिर के लिए चन्दा कौन लेगा? श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास करेगा फैसला

जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी को होने वाली ट्रस्ट की पहली बैठक में राम जन्मभूमि न्यास के महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के चंपत राय का मनोनयन भी किया जा सकता है. इसके अलावा मंदिर निर्माण के शुभारंभ की तारीख भी तय की जा सकती है. माना यह जा रहा है कि नृत्य गोपाल दास और चंपत राय के ट्रस्ट में मनोनयन के बाद संपत्ति ट्रांसफर करने की शुरुआत हो जाएगी. ये दोनों ही अशोक सिंघल के बनाए राम जन्मभूमि न्यास के अहम सदस्य हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर: ट्रस्ट को लिखा पत्र, कहा- 67 एकड़ जमीन पर कब्रगाह भी

न्यास के पास चंदे की रकम से लेकर मंदिर के लिए तराशे गए पत्थर भी हैं. न्यास से जुड़े लोगों की मानें तो पत्थरों की कीमत ही 30 करोड़ रुपये से अधिक है. 11.5 करोड़ रुपये बैंक में जमा हैं, जिसमें आठ करोड़ रुपये से अधिक की रकम रामलला के नाम पर एफडी हैं. न्यास के पास राम जन्मभूमि क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन है, जिसे पहली बैठक के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाना है.

मंदिर बने, बस यही कामना- सत्येंद्र दास

इस संबंध में वीएचपी के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि राम जन्मभूमि न्यास ने दान में मिली रकम के साथ ही अपनी पूरी संपत्ति का लिखित ब्यौरा नए ट्रस्ट को दे दिया है. इसे नए ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा. वहीं, राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि जब राम जन्मभूमि के नए ट्रस्ट का ऐलान हुआ, तो छोटी छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास का नाम गायब था. इससे अयोध्या के साधुओं में रोष था.

यह भी पढ़ें- निर्मोही अखाड़ा ने मांगा रामलला की पूजा का हक, कहा-सदियों से कर रहे सेवा

Advertisement

महंत नृत्य गोपाल दास के प्रतिनिधि और न्यास के ट्रस्टी सत्येंद्र दास ने कहा कि वे फैसले से दुखी हैं, लेकिन भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, बस यही कामना है. उन्होंने कहा कि सभी संपत्ति नए ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी. न्यास के सदस्य कमलनयन दास ने उम्मीद जताई कि मंदिर निर्माण का कार्य रामनवमी के आसपास शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मई महीने तक मंदिर का निर्माण कार्य धरातल पर दिखाई देने लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement