Advertisement

कल्याण सिंह होम क्वारनटीन, भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को लेकर स्वामी गोविंद देव गिरि जी ने कहा कि बाद में जब यहां पर भीड़भाड़ कम होगा तो उन्हें यहां लाया जाएगा. अधिक आयु होने के कारण आडवाणी-जोशी का आना भी संभव नहीं होगा.

भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं भाग लेंगे कल्याण सिंह (फाइल फोटो) भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं भाग लेंगे कल्याण सिंह (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

  • भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं शामिल होंंगे कल्याण सिंह
  • आडवाणी-जोशी भी नहीं जाएंगे अयोध्या

उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. बताया गया है कि वो होम क्वारनटीन हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद से एहतियातन कल्याण सिंह भी होम क्वारनटीन हैं.

Advertisement

वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि जी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह जी से बात हुई है. अधिक आयु होने के कारण उनका आना संभव नहीं होगा.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को लेकर स्वामी गोविंद देव गिरि जी ने कहा कि बाद में जब यहां पर भीड़भाड़ कम होगा तो उन्हें यहां लाया जाएगा. जाहिर है पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम होगा. जिसके लिए पूरे अयोध्या में भव्य तैयारियां चल रही हैं.

मुहूर्त पर ठनी, शिवराज बोले- एक मिस्टर बंटाधार हैं, शुभ घड़ी आई तो पेटदर्द हो गया

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कुल 175 लोगों को आमंत्रित किया गया है. देश की कुल 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 पूजनीय संतों की उपस्थिति रहने वाली है. इसके साथ-साथ अयोध्या के कुछ गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है. चंपत राय ने कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम में यहां से लेकर नेपाल के संतों तक को बुलाया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान महाराज का दर्शन-पूजन करेंगे. उसके बाद वे वर्तमान में जहां श्री रामलला विराजमान हैं, उस मंदिर में भगवान का पूजन करेंगे, फिर वे भूमिपूजन में भाग लेंगे, जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के लिए देश के लगभग 2000 पावन तीर्थस्थलों की पवित्र मिट्टी और लगभग 100 पवित्र नदियों का पावन जल श्रीराम भक्तों द्वारा भूमि पूजन के निमित्त भेजा गया है. इसके अतिरिक्त देश भर से पूज्य शंकराचार्यों और पूजनीय संतों ने अपने प्रेम और श्रद्धा स्वरूप विभिन्न भेंट भेजी हैं.

बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी को भूमि पूजन का न्योता, कहा- जरूर जाऊंगा

अयोध्या की सुरक्षा चाकचौबंद

सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर चंपत राय ने कहा कि निमंत्रण पत्र पर सिक्योरिटी कोड है. ये केवल एक बार ही काम करेगा. कोई भी शख्स एक बार प्रवेश करने के बाद दोबारा वापस नहीं आ सकता. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं जा सकता.

चंपत राय ने बताया कि हर एक कार्ड पर नंबर है और उसी के आधार पर पुलिस प्रवेश देगी. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैमरा नहीं ले जा सकते. कार्ड पर नंबर और नाम क्रॉस चेक होगा. यह नॉन ट्रांसफरेबल होगा. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement