Advertisement

पति ने नशे की हालत में दिया तीन तलाक, महिला ने हिन्दू बनकर प्रेमी संग रचाई शादी

बरेली की रहने वाली एक महिला ने पति द्वारा तीन तलाक देने के बाद हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी से शादी कर ली. इस शादी के बाद महिला ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. शादी और रजामंदी से धर्म परिवर्तन करने के मामले में महिला ने आज तक से बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए.

प्रेमी से शादी कर रुबीना बनी पुष्पा प्रेमी से शादी कर रुबीना बनी पुष्पा
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

यूपी के बरेली जिले में शनिवार को तीन तलाक पीड़िता ने मंदिर में शादी रचा कर सनातन धर्म अपना लिया. विवाहिता का कहना है कि पति आए दिन नशे की हालत में मारपीट करता था. नशे में ही उसने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था. जिसके बाद मैंने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. विवाहिता का कहना है कि मेरे इस कदम के बाद पहला पति लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. अगर समय रहते सुरक्षा नहीं मिली तो वो जान से मार देगा. 

Advertisement

पति शोएब से परेशान रुबीना (28 साल) अच्छा जीवन साथी तलाश रही थी. इसी बीच 5 साल पहले उसकी मुलाकात प्रेमपाल से हुई. वह प्रेमपाल से अपना दर्द साझा किया करती थी. इसी दरम्यान दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई और साथ रहने का फैसला कर लिया. 

रुबीना से पुष्पा देवी बनी महिला रामपुर विलासपुर गेट की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि 9 साल पहले हल्द्वानी के रहने वाले शोएब से लव मैरिज हुई थी. उसके 3 बेटे हैं. शादी के बाद पति आए दिन मारपीट करता था. शराब पीकर गाली-गलौज करता था. ये बातें परेशान करती थीं. कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी आदतें सुधारने का नाम नहीं ले रहा था. इसी बीच एक सप्ताह पहले उसने शक के चलते तलाक दे दिया.

जिसके बाद रुबीना और प्रेमपाल ने बरेली के मढीनाथ नाथ स्थित एक मंदिर में जाकर घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली. रुबीना ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया है. अब रुबीना की पहचान पुष्पा है. दोनों की शादी को प्रेमपाल के परिवार ने स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
प्रेमी से शादी कर रुबीना बनी पुष्पा

पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
रुबीना उर्फ पुष्पा का कहना है कि पहले पति की ओर से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसलिए हमें सुरक्षा दी जाए. उसे डर है कि शोएब कभी भी उसके पति को भी जान से मार सकता है. 

उधर, प्रेमपाल का कहना है कि आज रुबीना के साथ मेरी शादी हुई है. इनके पति से मेरी जान पहचान थी. मैं उनके घर भी जाता था. शोएब रुबीना को बहुत परेशान करता था. जब रुबीना आपबीती सुनाई तो हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया. 

प्रेमी से शादी कर रुबीना बनी पुष्पा

प्रेमपाल से शादी और रजामंदी से धर्म परिवर्तन करने के मामले में रुबीना से आज तक संवाददाता ने कई सवाल किए. आपको बताते हैं कि रुबीना ने इस बारे में क्या कहा...

सवाल- प्रेमपाल से शादी के बाद आपने खुद को क्या नाम दिया है.
जबाव- पुष्पा.

सवाल- इस कदम के पीछे की मुख्य वजह क्या है.
जबाव- वो (शोएब) हमेशा शक करते थे. बहुत ज्यादा नशा करते थे.

सवाल- शोएब ने तीन तलाक क्यों दिया.
जवाब- उनको मुझ पर डाउट था कि मैं किसी से बात करती हूं. मैंने उनसे कहा था कि हां, मैं अपने प्रेमी से बात करती हूं.

Advertisement

सवाल- आपके इस जवाब के बाद क्या हुआ.
जबाव- हमारे बीच झगड़ा होता था. जिसके बाद उन्होंने मुझे तलाक दे दिया.

सवाल- प्रेमपाल से आपका प्रेम प्रसंग कब से चल रहा था.
 जबाव- चार से पांच साल हो गए.

सवाल- आप ने हिंदू धर्म अपनाया है. किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं आप पर. 
जबाव- नहीं, मुझ पर कोई दबाव नहीं है.

सवाल- आपके मां-बाप का रिएक्शन क्या है.
जबाव- कह रहे थे कि जान से मार दूंगा. मुझे जान का खतरा है. पुलिस से गुहार की हमें सुरक्षा दी जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement