Advertisement

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर सपा के 4 MLA निलंबित

यूपी के सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित (विधायक डिबाई बुलंदशहर), उनके भाई मुकेश शर्मा (विधायक शिकारपुर बुलंदशहर), नवाजिश आलम (विधायक बुढ़ाना मुजफ्फरनगर) और श्याम प्रकाश (विधायक गोपामऊ हरदोई) को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है.

सपा के 4 विधायकों ने बीजेपी के लिए की थी क्रॉस वोटिंग सपा के 4 विधायकों ने बीजेपी के लिए की थी क्रॉस वोटिंग
अंजलि कर्मकार/आमिर हक
  • लखनऊ,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंस से आहत यूपी में सत्तासीन समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने चार विधायकों को निलंबित कर दिया. सोमवार को पार्टी की कार्रवाई के बाद महासचिव अरविंद गोप ने कहा कि सभी विधायकों को पर क्रॉस वोटिंग का आरोप है.

ये विधायक हुए निलंबित
पार्टी महासचिव अरविंद सिंह गोप ने बताया कि सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित (विधायक डिबाई बुलंदशहर), उनके भाई मुकेश शर्मा (विधायक शिकारपुर बुलंदशहर), नवाजिश आलम (विधायक बुढ़ाना मुजफ्फरनगर) और श्याम प्रकाश (विधायक गोपामऊ हरदोई) को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है.

Advertisement

रामपाल यादव भी हो चुके निष्कासित
इसके पहले सीतापुर विधानसभा क्षेत्र विसंवा के विधायक रामपाल यादव को समाजवादी पार्टी विधानमंडल से निलंबित किया जा चुका है. वह समाजवादी पार्टी से भी निष्कासित किए जा चुके हैं.

गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा ने बीजेपी के लिए की थी वोटिंग
गुड्डू पंडित और उनके भाई मुकेश शर्मा ने राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी और उनके समर्थित उम्मीदवारों को वोट दिया था. इसके बाद काफी बवाल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement