Advertisement

शिवपाल से सुलह के बाद अखिलेश के बदले सुर, कहा- मीडिया ने चाचा-भतीजे को लड़वाया

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पत्रकार भाई हम चाचा-भतीजे के बीच झगड़ा करवाने पर तुले हैं इसलिए हमको विरोधियों के साथ-साथ अब मीडिया के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव
अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पत्रकार भाई हम चाचा-भतीजे के बीच झगड़ा करवाने पर तुले हैं इसलिए हमको विरोधियों के साथ-साथ अब मीडिया के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

दरअसल लखनऊ में एक कार्यक्रम में एक मंच पर सीएम अखिलेश और शिवपाल नजर आए. इस दौरान अखिलेश ने कहा 'मैं कुछ पत्रकारों को जानता हूं वो मेरे सामने मेरे कामों की बड़ाई करते हैं और चाचा के सामने उनके कामों की प्रशंसा करते हैं'. अखिलेश ने कहा कि चाचा-भतीजे के झगड़े की मुख्य वजह मीडिया है.

Advertisement

अखिलेश ने अवध शिल्पग्राम योजना का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाने का काम करेगी अक्टूबर में प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. अखिलेश ने कहा कि हम यूपी में 4 जगह मेट्रो चलाने का काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement