Advertisement

अखिलेश यादव से मिलने के बाद बोले शिवपाल- परिवार में कोई झगड़ा नहीं

मुलायम सिंह यादव के परिवार के भीतर घमासान की खबरों के बीच शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद शिवपाल यादव खुश नजर आए और कहा कि उनकी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कारवाई करने का भरोसा दिलाया है और परिवार के भीतर कोई झगड़ा नहीं है.

शिवपाल यादव शिवपाल यादव
सबा नाज़/बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

मुलायम सिंह यादव के परिवार के भीतर घमासान की खबरों के बीच शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद शिवपाल यादव खुश नजर आए और कहा कि उनकी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कारवाई करने का भरोसा दिलाया है और परिवार के भीतर कोई झगड़ा नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके खिलाफ साजिश करने वालों से मुलायम सिंह निपट लेगें.

Advertisement

इस मुलाकात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि कुछ ही दिनों पहले शिवपाल यादव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि जब अधिकारी तक उनकी बात नहीं सुन रहे तो मंत्री रहने का क्या मतलब है. बात तब और आगे बढ़ गई जब खुद मुलायम सिंह ने कह दिया कि शिवपाल के साथ साजिश हो रही है. बुधवार को जब कैबिनेट की बैठक में शिवपाल नहीं आए तो ये चर्चा और गर्म हो गई कि चाचा भतीजे के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इसके बाद मुलायम सिंह यादव के कहने पर गुरुवार को शिवपाल और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई.

कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय शिवपाल और अखिलेश के बीच खींच तान का मुद्दा बन गया है. शिवपाल कौमी एकता दल से हाथ मिलाने के पक्ष में हैं जबकि अखिलेश इसके खिलाफ हैं. अखिलेश यादव को लगता है कि मुख्तार अंसारी की पार्टी के साथ जाने से उनकी छवि खराब होगी. इस बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि अब इस बारे में अंतिम फैसला मुलायम सिहं यादव पर छोड़ दिया गया है और पार्टी की संसदीय दल की बैठक में इस पर चर्चा होगी. इस बारे में पार्टी के भीतर मतभेद पर शिवपाल ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि समाजवादी पार्टी के भीतर लोकतंत्र है और सबको अपने विचार रखने का हक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement