Advertisement

सेल्फी लेते वक्त ट्रेन की चपेट में आया 10वीं का छात्र

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सेल्फी का क्रेज एक छात्र को महंगा पड़ गया. सेल्फी लेने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

500 मीटर तक घिसटती गई छात्र की लाश 500 मीटर तक घिसटती गई छात्र की लाश
अंजलि कर्मकार
  • सहारनपुर,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सेल्फी का क्रेज एक छात्र को महंगा पड़ गया. सेल्फी लेने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रेलवे क्रॉसिंग पर ले रहा था सेल्फी
एसएसपी, सहारनपुर आर पी एस यादव के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के लिंक रोड निवासी कार्तिक कक्कड़ (16) अपने तीन साथियों समीर, प्रत्यूष और रोहित के साथ साइकिल से सैर पर निकला था. इस दौरान चारों दिल्ली रोड स्थित चुनेहटी रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे. कार्तिक वहां सेल्फी लेने के लिए रेलवे ट्रैक के पास आ गया. इसी बीच छात्र वहां से गुजर रही हरिद्वार अजमेर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया.

Advertisement

500 मीटर तक घिसटती रही लाश
बताया जा रहा है कि ट्रेन के पहिये में फंस कर उसकी लाश करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई. पुलिस ने बताया कि मृतक रेनबो स्कूल में 10वीं में पढ़ता था. उसके मौत की सूचना परिवार को दे दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement