Advertisement

डिफेंस एक्सपो के लिए पेड़ों की कटाई पर फंसी योगी सरकार, SC ने भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश में रक्षा एक्सपो के लिए करीब 64,000 पेड़ों के कटवाए जाने के प्रस्ताव का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय को इस मामले में नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी में होगी.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

  • उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय को नोटिस
  • सुप्रीम कोर्ट अगले साल जनवरी में करेगा सुनवाई

उत्तर प्रदेश में डिफेंस एक्सपो के लिए करीब 64,000 पेड़ों के कटवाए जाने के प्रस्ताव का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय को इस मामले में नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी में होगी.

Advertisement

प्रस्तावित डिफेंस एक्सपो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की 64,000 पेड़ों को कटवाए जाने के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस शीला बरसे की याचिका पर जारी की गई है.

पेड़ कटवाने पर रोक लगाने की मांग

शीला बरसे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर डिफेंस एक्सपो के लिए 64,000 पेड़ों को काटने के प्रस्ताव पर रोक की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट अगले साल जनवरी में मामले की सुनवाई करेगा.

अगले साल हथियारों का सबसे बड़ा मेला डिफेंस एक्सपो लखनऊ में लगने जा रहा है. लखनऊ में 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो इंडिया-2020 की थीम 'भारत: उभरता हुआ रक्षा विनिर्माण केंद्र' रखा गया है.

इस डिफेंस सेक्टर में तेजी से उभरते उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे इस डिफेंस मेले में दुनियाभर के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इससे पहले लखनऊ में एरो इंडिया शो होने वाला था, लेकिन राजनीतिक विरोध के चलते इसे रद्द कर गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement